25 माह में बदली गोमिया की तस्वीर : योगेंद्र

गोमिया: गोमिया प्रखंड अंतर्गत चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र कर्री पंचायत में एक करोड़ से बनने वाली कई योजनाओं का शिलान्यास गुरुवार को गोमिया विधायक योगेंद्र महतो ने किया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुर्कनालो में 17 लाख की लागत से बनने वाले स्कूल भवन का शिलान्यास किया. वहीं चार स्थानों पर कल्याण विभाग से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 11:23 AM
गोमिया: गोमिया प्रखंड अंतर्गत चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र कर्री पंचायत में एक करोड़ से बनने वाली कई योजनाओं का शिलान्यास गुरुवार को गोमिया विधायक योगेंद्र महतो ने किया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुर्कनालो में 17 लाख की लागत से बनने वाले स्कूल भवन का शिलान्यास किया. वहीं चार स्थानों पर कल्याण विभाग से 42 लाख की लागत से जेहरा स्थल की चहारदीवारी तथा जन सहयोग केंद्र हजारीबाग द्वारा दो कृषक कूप, एक तालाब (लागत 20 लाख) का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया.

इस दौरान समारोह में विधायक श्री महतो ने कहा कि 25 माह के कार्यकाल में गोमिया विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम किया. शिक्षा, सड़क, सिंचाई, स्वास्थ्य, बिजली के क्षेत्र में अनेकों कार्य किये गये. सात पंचायतों में शिक्षा को लेकर विवेश काम किया जायेगा. मेरे प्रयास से प्रखंड में एक दर्जन मवि को उवि का दर्जा मिला.

जन सहयोग संस्था द्वारा प्रदत्त दो हजार बच्चों के बीच स्कूल शू का वितरण किया गया. कार्यकम में गोमिया बीइइओ अमिताभ झा, जन सहयोग केंद्र के रंगीला महतो, रीना कुमारी, हेडमास्टर नवीन खन्ना, बासुदेव प्रजापति, अशोक भारती, कर्री की मुखिया विद्या देवी, जयनाथ महतो, चिदरी के मुखिया टुकन महतो, विधायक प्रतिनिधि संतोष साव, सचिन कुमार महतो, बासुदेव महतो, रामचंद्र महतो, पौलुस टुडू, लखन महतो, रामचंद्र महतो, शंभु यादव, भुनेश्वर महतो मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version