11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंथली टेस्ट की कॉपी की नहीं हुई थी जांच

बोकारो. बोकारो डीइओ महीप कुमार सिंह ने गुरुवार को चंदनकियारी प्रखंड के दो हाइ स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में स्कूलों में कई कमियां पायी गयी. डीइओ ने प्रभारी प्रधानाध्यापकों को कमियों को दूर करने का निर्देश दिया. जानकारी के मुताबिक डीइओ ने बरमसिया हाइ स्कूल व उत्क्रमित हाइ स्कूल, कोरिया का औचक […]

बोकारो. बोकारो डीइओ महीप कुमार सिंह ने गुरुवार को चंदनकियारी प्रखंड के दो हाइ स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में स्कूलों में कई कमियां पायी गयी. डीइओ ने प्रभारी प्रधानाध्यापकों को कमियों को दूर करने का निर्देश दिया. जानकारी के मुताबिक डीइओ ने बरमसिया हाइ स्कूल व उत्क्रमित हाइ स्कूल, कोरिया का औचक निरीक्षण किया.

स्कूल में छात्र-छात्राओं की संख्या काफी कम पायी गयी. शिक्षकों ने बताया : मनसा पूजा के कारण बच्चों की उपस्थिति कम है. वहीं निरीक्षण में पाया गया है कि स्कूल के पुस्तकालय व प्रयोगशाला का छात्र-छात्राओं माह में एक बार उपयोग करते है. डीइओ ने हर सप्ताह बच्चों के लिए प्रयोगशाला व पुस्तकालय का उपयोग कराने का निर्देश दिया.

वहीं कोरिया स्कूल में डीइओ ने नौवीं कक्षा गणित की कक्षा ली. पढ़ाने के क्रम में डीइओ ने पाया : कुछ स्टूडेंट्स को छोड़कर काफी बच्चों को सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे थे. उन्होंने कमजोर स्टूडेंट्स के लिए प्रतिदिन दो बजे से तीन बजे तक अतिरिक्त कक्षाएं लेने का निर्देश दिया. इस संबंध में डीइओ ने बताया कि स्कूलों का हाल जानने के लिए औचक निरीक्षण करने की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें