डॉ हेमलता एस मोहन की एक और उपलब्धि, सीबीएफसी सलाहकार पैनल की बनीं सदस्य

बोकारो : राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सुप्रसिद्ध शिक्षाविद्, कवयित्री व डीपीएस बोकारो की निदेशक सह प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन के व्यक्तित्व में एक और नया आयाम जुड़ गया है. भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा डॉ हेमलता को सीबीएफसी (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड), पूर्वी क्षेत्र, कोलकाता के सलाहकार पैनल के सदस्य के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 11:26 AM
बोकारो : राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सुप्रसिद्ध शिक्षाविद्, कवयित्री व डीपीएस बोकारो की निदेशक सह प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन के व्यक्तित्व में एक और नया आयाम जुड़ गया है. भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा डॉ हेमलता को सीबीएफसी (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड), पूर्वी क्षेत्र, कोलकाता के सलाहकार पैनल के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है.

सीबीएफसी सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधीन एक सांविधिक निकाय है, जो सिनेमाटोग्राफ एक्ट 1952 के प्रावधानों के तहत भारत में फिल्मों के सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए प्रमाण-पत्र जारी करती है, ताकि अच्छा और स्वस्थ मनोरंजन सुनिश्चित किया जा सके. भारत के फिल्म सेंसर बोर्ड को दुनिया के प्रतिष्ठित संस्थाओं में शुमार किया जाता है. इसका मुख्यालय मुंबई में है.

असेंबली में मिला सम्मान : विद्यालय में गुरुवार को आयोजित प्रात: एसेंबली में इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए विद्यालय की ओर से डॉ हेमलता एस मोहन को सम्मानित किया गया. डीपीएस सीनियर इकाई में उप प्राचार्य प्रवीण कुमार शर्मा, हेडमिस्ट्रेस पी शैलजा जयकुमार, डॉ मनीषा तिवारी व हेडमास्टर अंजनी भूषण ने व प्राइमरी इकाई में हेडमिस्ट्रेस प्रतिमा सिन्हा ने डॉ हेमलता को सम्मानित किया.
प्ररेणास्रोत बच्चे : डॉ हेमलता
डॉ हेमलता ने सीबीएफसी सदस्य नियुक्त किये जाने पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय व बोर्ड के सदस्यों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. कहा : उनके प्ररेणा स्रोत बच्चे रहे हैं. वह जीवनपर्यंत शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में उत्साह पूर्वक कार्य करती रहेंगी. इसके पूर्व 15 अगस्त 2017 को दूरदर्शन पर प्रसारित कार्यक्रम ‘होगा कल सुनहरा’ में डॉ हेमलता के दो गीतों ‘होगा कल सुनहरा’ व ‘बढ़ता जा आगे ही़’ को शामिल किया गया.

Next Article

Exit mobile version