2013 में भी समिति पहले स्थान पर रही
बोकारो: माराफारी स्थित बीएसएल झोपड़ी कॉलोनी की श्री बजंरग विजय समिति के अखाड़ा को 20 वर्ष हो गये. हर वर्ष रामनवमी के दिन मां दुर्गा मंदिर के प्रांगण से भव्य जुलूस निकाला जाता है. रामनवमी के अवसर पर सेक्टर वन से निकलने वाली झांकी को कई बार प्रथम पुरस्कार मिला है. यहां की झांकी हर […]
बोकारो: माराफारी स्थित बीएसएल झोपड़ी कॉलोनी की श्री बजंरग विजय समिति के अखाड़ा को 20 वर्ष हो गये. हर वर्ष रामनवमी के दिन मां दुर्गा मंदिर के प्रांगण से भव्य जुलूस निकाला जाता है.
रामनवमी के अवसर पर सेक्टर वन से निकलने वाली झांकी को कई बार प्रथम पुरस्कार मिला है. यहां की झांकी हर बार चर्चा में रहती है. समिति के अध्यक्ष सुशील प्रसाद ने कहा : हमारा जुड़ाव कला व संस्कृति के प्रति शुरू से ही रहा है. यही वजह है कि जब भी हमारी झांकी निकलती है तो लोग देखने के लिए आतुर रहते है. 2013 में भी हमारी ही समिति पहले स्थान पर रही. आगे भी अव्वल आने का प्रयास रहेगा.
यह है कमेटी : अध्यक्ष डॉ सुशील प्रसाद, उपाध्यक्ष जगदेव साह, सचिव अजय कुमार गुप्ता, उपसचिव राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष राम कुमार, उपकोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार, पूजा प्रभारी रूपेश कुमार, संगठन सचिव संदीप कुमार, सदस्य मोनू, अमरजीत, छोटू, राजेश, विकास, विष्णु, विशाल, आजाद, सूरज, राजू, अमित, रणविजय, मंटू है.