बीडीओ ने की योजनाओं की समीक्षा

पेटरवार: पेटरवार अंचल सह प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी इंदर कुमार ने पंचायत सेवकों, जन सेवकों व रोजगार सेवकों के साथ मंगलवार को बैठक की़ श्री कुमार ने मनरेगा योजना के तहत कराये जा रहे विकास योजनाओं की समीक्षा की़ उन्होंने रोजगार सेवकों को निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2017 10:29 AM
पेटरवार: पेटरवार अंचल सह प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी इंदर कुमार ने पंचायत सेवकों, जन सेवकों व रोजगार सेवकों के साथ मंगलवार को बैठक की़ श्री कुमार ने मनरेगा योजना के तहत कराये जा रहे विकास योजनाओं की समीक्षा की़ उन्होंने रोजगार सेवकों को निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान मनरेगा योजना के तहत जो भी योजनाएं लंबित हैं उसे अविलंब पूर्ण करते हुए एमआइएस बंद करें.

कूप एवं शेड निर्माण की समीक्षा करते हुए पंचायत सेवकों को निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में सामग्री मद में अग्रिम राशि का भुगतान नहीं करें. उन्होंने विकास कार्यों में लगे वेंडरों से कहा कि जीएसटी का प्रमाण पत्र ग्राम पंंचायत के माध्यम से उपलब्ध कराने को कहा़ उन्होंने मॉनसून काल में मनरेगा योजना के 60 व 40 प्रतिशत के अनुपात में होने वाली कार्ययोजना का अभिलेख प्रशासनिक स्वीकृति के लिए जमा करने का निर्देश दिया़.

रोजगार सेवकों को हिदायत दी कि योजना के क्रियान्वयन में किसी तरह की कोताही बर्दाशत नहीं करेंगे. मौके पर पर पंचायती राज पदाधिकारी विजय कुमार, मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रमोद कुमार, सहायक अभियंता देवीलाल हांसदा, कनीय अभियंता समीर दास, दीपक मधुकर, मो इकबाल आदि मौजूद थेे़.

Next Article

Exit mobile version