60 कंपनियों ने 784 युवक-युवतियों को दिया रोजगार
चास: चास नगर निगम की ओर से दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत मंगलवार को निगम परिसर में दो दिवसीय रोजगार मेला का उद्घाटन किया गया. मेला में 60 कंपनियों ने भाग लिया. इसके तहत 784 प्रशिक्षित युवक व युवतियों को विभिन्न कंपनियों की ओर से रोजगार उपलब्ध कराया गया. गौरतलब हो […]
मेला का उद्घाटन मेयर भोलू पासवान, डिप्टी मेयर अविनाश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव ने किया. मेयर सहित अन्य लोगों ने विभिन्न कंपनियों के लगे स्टॉल का निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. श्री पासवान ने कहा कि चास नगर निगम पहली बार रोजगार मेला का आयोजन कर रहा है. रोजगार मेले में 500 से अधिक प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें 784 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया. इसकी संख्या बढ़ने की संभावना है. मेले में आये कंपनियों ने बहुत से युवाओं का बायोडाटा विचाराधीन करके रखा है. कहा कि नगर निगम शिक्षित बेरोजगारों को प्रत्येक वर्ष प्रशिक्षण दिलाकर स्वरोजगार मुहैया करा रही है. प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार करने के लिये विभिन्न बैंकों के माध्यम से अनुदानित दर पर ऋण दिलाया जा रहा है. आने वाले दिनों में चास को बेरोजगार मुक्त शहर बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
