मृतक की पत्नी हेमोली देवी ने बताया कि उसने शव का पोस्टमार्टम कराना चाहा, लेकिन रोजगार सेवक दिलीप कुमार ने कहा कि सरकारी लाभ नहीं मिलेगा. इसलिए उसने शव को जला देने की बात कही. स्थानीय प्रशासन ने भी मृतक का पोस्टमार्टम कराने की दिशा में पहल नहीं की.
Advertisement
मजदूर रोहित मांझी की मौत के मामले ने तूल पकड़ा
जैनामोड़. जरीडीह प्रखंड के तांतरी दक्षिणी पंचायत के तोताडीह में सोमवार को नेमचांद सोरेन के प्रधानमंत्री आवास योजना में छत ढलाई के दौरान तबीयत खराब हो जाने के बाद अस्पताल में रोहित मांझी की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इलाज के दौरान रेफरल अस्पताल जैनामोड़ में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर […]
जैनामोड़. जरीडीह प्रखंड के तांतरी दक्षिणी पंचायत के तोताडीह में सोमवार को नेमचांद सोरेन के प्रधानमंत्री आवास योजना में छत ढलाई के दौरान तबीयत खराब हो जाने के बाद अस्पताल में रोहित मांझी की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इलाज के दौरान रेफरल अस्पताल जैनामोड़ में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पोस्टमार्टम कराना वाजिब था : बीस सूत्री अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि रोहित मनरेगा मजदूर था या दैनिक मजदूर. उसकी मौत हुई तो स्थानीय प्रशासन को पोस्टमार्टम कराना चाहिए था. वह सरकार के प्रधानमंत्री आवास योजना की छत ढलाई में मजदूरी करता था. पोस्टमार्टम नहीं कराने से ऐसा लगता है कि प्रशासन कुछ छिपाने की कोशिश कर रहा है. सरकार को पत्र लिखा जायेगा. बीडीओ रिंकू कुमारी ने बताया कि रोहित मांझी मनरेगा मजदूर नहीं था. इसलिए पोस्टमार्टम के लिए प्रशासन जवाबदेह नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement