देश में धर्म व राजनीति को घोला जा रहा है : कन्हैया

बोकारो: ‘’देश में धर्म व राजनीति को घोला जा रहा है. हर मामला को धर्म का रंग देकर तूल देने की कोशिश हो रही है. कभी भीड़ की शक्ल में गौरक्षक आक्रमण कर रहे हैं, तो कभी दोषी रामरहीम के समर्थन में धर्म को लाया जा रहा है. धर्म का राजनीति के घालमेल के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2017 11:22 AM
बोकारो: ‘’देश में धर्म व राजनीति को घोला जा रहा है. हर मामला को धर्म का रंग देकर तूल देने की कोशिश हो रही है. कभी भीड़ की शक्ल में गौरक्षक आक्रमण कर रहे हैं, तो कभी दोषी रामरहीम के समर्थन में धर्म को लाया जा रहा है. धर्म का राजनीति के घालमेल के कारण देश की स्थित भयावह हो रही है.’’ यह बात जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया ने कही. शनिवार को एआइएसएफ व एआइवाइएफ का भारत बचाओ-भारत बदलो यात्रा बोकारो पहुंची. यात्रा को लेकर नया मोड़ स्थित बिरसा आश्रम में आमसभा की गयी. कन्हैया बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे.
डरे हुए लोगों से विकसित नहीं हो सकता देश : कन्हैया ने कहा : सच बोलने वालों को सरकार डरा रही है. हत्या तक हो जा रही है. विश्वविद्यालय को देशद्रोही का अड्डा बताया जा रहा है. लोग डरे हुए हैं. डरे हुए लोगों से देश विकसित नहीं हो सकता. कहा : देश को निर्भिकों की जरूरत है, जो न्याय दिला सके. समस्या निवारण के लिए आवाज उठा सके. कहा : निर्भिक लोगों में हर संस्था के लोग शामिल हो सकते हैं, चाहे वह पत्रकार हो, पुलिस हो या प्रशासनिक अधिकारी हो. हर तबके के निर्भिक लोगों को आगे आना होगा.

Next Article

Exit mobile version