तिरपाल तान रह रहे लोग, नहीं जानते पीएम आवास योजना
ललपनिया: गोमिया प्रखंड अंतर्गत टीकाहारा पंचायत के लोग पीएम आवास योजना से वंचित हैं. आवास निर्माण के लाभुकों की सूची में नाम शामिल होने के बावजूद इन्हें आवास आवंटित नहीं हुआ है. फलत: टूटे मकानों में ऐसे लाभुक तिरपाल तान कर रहने को मजबूर हैं. सूची में नाम, पर सुविधा नहीं : जितनी देवी, पति […]
ललपनिया: गोमिया प्रखंड अंतर्गत टीकाहारा पंचायत के लोग पीएम आवास योजना से वंचित हैं. आवास निर्माण के लाभुकों की सूची में नाम शामिल होने के बावजूद इन्हें आवास आवंटित नहीं हुआ है. फलत: टूटे मकानों में ऐसे लाभुक तिरपाल तान कर रहने को मजबूर हैं.
सूची में नाम, पर सुविधा नहीं : जितनी देवी, पति फुचन मांझी का मकान का काफी जर्जर हो गया है. वह अपने मकान में तिरपाल लगाकर काफी दिनों से रह रही है. इसे 19 साल पूर्व 97-98 में इंदिरा आवास आवंटित हुआ था. अब वह काफी जर्जर हो चुका है. प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम रहने के बावजूद आवास का आवंटन नहीं हुआ है. ज्ञात हो गोमिया प्रखंड के सैकड़ों ग्रामीणों को पूर्व में आवास योजना का लाभ मिला था. अब वह काफी जर्जर हो गया है. वे रहने लायक नहीं है. इसी तरह साडम पंचायत पश्चिमी पंचायत के संगीता नाग एवं राधा डे, केरी पंचायत के सौना करमाली, अइयर ग्राम के विगल साव, होसिर की किरन देवी, हरदयामो के राजकुमार, चैलिया टांड के संगीता देवी, सियारी ग्राम के धनेश्वर मांझी आदि कई लोग हैं, जिनके आवास क्षतिग्रस्त हो गये हैं.
अविलंब आवंटन की मांग : भाकपा राज्य सचिव मंडल के सदस्य इफ्तेखार महमूद ने कहा कि सरकार के उपसचिव के पत्र के अनुसार 0-1 कमरा वाले को प्रधानमंत्री आवास आवंटन किया जाना है. ऐसे लोग सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के वास्तविक लाभुक हैं. उन्होंने जिला प्रशासन से जितनी देवी समेत अन्य ऐसे लाभुकों को अविलंब आवास आवंटन करने की मांग की है.
जिन लाभुकों को पूर्व में आवास मिला है और उनके आवास काफी क्षतिग्रस्त हो गये हैं. वैसे लाभुकों की सूची बनायी जा रही है. जिनके नाम सूची में नहीं हैं वैसे लाभुकों को भी शामिल करने का आदेश दिया गया है.
-सुधीर प्रकाश, बीडीओ, गोमिया