13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासनिक रोक के बाद भी हाट की जमीन पर मंदिर निर्माण कार्य जारी

बोकारो: जिला प्रशासन द्वारा रोक लगाने के बावजूद पेटरवार में गागी हाट की भूमि पर जैन मंदिर का निर्माण चल रहा है. प्रशासन ने मई माह में निर्माण कार्य पर रोक लगा दी थी. इसके बावजूद निर्माण कार्य जारी रहने की जानकारी मिलने पर शनिवार को बोकारो के अपर समाहर्ता जुगनू मिंज ने पेटरवार सीओ […]

बोकारो: जिला प्रशासन द्वारा रोक लगाने के बावजूद पेटरवार में गागी हाट की भूमि पर जैन मंदिर का निर्माण चल रहा है. प्रशासन ने मई माह में निर्माण कार्य पर रोक लगा दी थी. इसके बावजूद निर्माण कार्य जारी रहने की जानकारी मिलने पर शनिवार को बोकारो के अपर समाहर्ता जुगनू मिंज ने पेटरवार सीओ व एलआरडीसी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को पेटरवार थाना पुलिस मौके पर पहुंची अौर निर्माण कार्य रोकने को कहा. लेकिन पुलिस के जाने के बाद कार्य शुरू कर दिया गया.
सात मई को मंत्री ने किया था शिलान्यास : सात मई को भू राजस्व मंत्री अमर बाउरी व पेयजल व स्वच्छता विभाग के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने इसका शिलान्यास किया था. मामले में जब विवाद शुरू हुआ, तो भू राजस्व मंत्री ने कहा था कि उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं थी. कोई मुझे शिलान्यास के लिए बुला कर भूमि पर कब्जा नहीं कर सकता. प्रशासन से इस मामले में न्यायसंगत कार्रवाई करे. स्थानीय विधायक योगेंद्र महतो ने भी इस मामले से पल्ला झाड़ लिया था.
मुख्यमंत्री जन संवाद में भी हो चुकी है शिकायत
झामुमो नेता संतोष महतो ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री जन संवाद में की थी. इसके बाद प्रशासन ने मंदिर निर्माण के अलावा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की.
अंचलाधिकारी व थाना के पास शिकायत की गयी थी. प्रशासन ने निर्माण पर रोक लगा दी थी. फिलहाल किस आधार पर निर्माण हो रहा है, इसके बारे में जानकारी नहीं है.
अजय सिंह, मुखिया, बुंडू पंचायत, पेटरवार
यह भूमि 65 वर्षों से मेरी है. भूमि से संबंधित कागजात जिला प्रशासन को दे दिया है. प्रशासन क्लियर करे कि जमीन किसकी है. प्रशासन की सुस्ती की वजह से मैंने काम शुरू कर दिया.
शांति लाल जैन, दिगंबर जैन मंदिर, पेटरवार
हाट की भूमि पर कब्जा कर लिया गया है. कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कार्रवाई शून्य है. अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो डीसी कार्यालय के पास अनशन किया जायेगा.
मो कौशर हाशमी, पंसस, पेटरवार
अभिलेखों के अनुसार उक्त भूमि प्रतिबंधित श्रेणी की है. उक्त भूमि में प्रशासन फोर एच के तहत कार्य कार्रवाई करेगी. इस संबंध में पेटरवार सीओ को कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें