राम रहीम मामले पर पक्ष-विपक्ष खामोश क्यों : कन्हैया

बोकारो: एआइएसएफ व एआइवाइएफ का भारत बचाओ-भारत बदलो यात्रा बोकारो शनिवार को बोकारो पहुंची. नया मोड़ स्थित बिरसा आश्रम में हुई आम सभा में कन्हैया को सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान कन्हैया ने कहा : हाल के दिनों में कोर्ट की ओर से तीन फैसला आया. एक साथ तीन तलाक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2017 11:28 AM
बोकारो: एआइएसएफ व एआइवाइएफ का भारत बचाओ-भारत बदलो यात्रा बोकारो शनिवार को बोकारो पहुंची. नया मोड़ स्थित बिरसा आश्रम में हुई आम सभा में कन्हैया को सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान कन्हैया ने कहा : हाल के दिनों में कोर्ट की ओर से तीन फैसला आया. एक साथ तीन तलाक मुद्दा पर सत्ता पक्ष व विपक्ष ने ट्वीटर पर बधाई संदेश दिया. निजता के अधिकार वाले फैसला में सिर्फ विपक्ष ने बधाई संदेश दिया. वहीं रामरहीम के मामला में पक्ष व विपक्ष दोनों खामेाश नजर आये. कहा : तीन तालाक वाले मामला पर मोदीजी से खूब ट्वीट किया. देश को बताना चाहिए कि यशोदाबेन को कब न्याय मिलेगा. बेटी बचाओ का नारा देने वालों से पूछना चाहिए कि चंडीगढ़ को छेड़छाड़ से कब मुक्ति मिलेगी.
जनता तय करे कहां वोट देना है : कन्हैया ने कहा : देश में वोट बैंक की राजनीति होती है, कथित बाबाओं के दर पर नेताओं को एकमुश्त वोट की सेटिंग नजर आती है. हर पक्ष का नेता बाबाओं के दर पर सिर झुकाता है. कहा : बाबा लोग सत्संग के नाम पर लोगों को बुलाते हैं और नेतागण उन लोगों के वोट का सौदा करते हैं. कहा : वोट किसे देना है, यह जनता को तय करना चाहिए. किसी बाबा या मौलाना के कहने पर वोट देने वालों के कारण ही देश विकास के बजाय अन्य मुद्दों में भटक रहा है.

सरकार के साथ संस्था पर भी नजर बनाये रखने की जरूरत : प्रभात खबर के सवाल का जवाब देते हुए कन्हैया ने कहा : कोई भी परफेक्ट नहीं हो सकता, जिस न्यायालय निजता के अधिकार से इनकार किया था, उसी ने निजता के अधिकार को लागू करने का फैसला दिया. सीबीआइ भी समय-समय पर ऐसा काम करती नजर आयी है. इसलिए सरकार के साथ-साथ संस्थाओं पर भी ध्यान देने की जरूरत है. कहा : फांसी की सजा को खत्म करने की जरूरत है. कई देशों ने इस पर प्रतिबंध लगाया है. बंगाल के तापस सिन्हा ने कहा : अभी तक की सबसे मुर्ख सरकार से लोगों का सामना हो रहा है. मार्च को रोकने की कोशिश हो रही थी. लेकिन, मुर्खों को कौन बताये कि मार्च व तुफान को रोका नहीं जा सकता. कहा : जगह-जगह विरोध में काला स्याही फेंका जा रहा है. काला मन व काला धन रखने वाले ही काली स्याही फेंका जा रहा है. विश्वजीत कुमार ने कहा : देश की खुबसुरती बनी रहे, इसलिए संघर्ष करना जरूरी है. चुनाव प्रणाली में भी सुधार करने की जरूरत है. सार्वजनिक क्षेत्रों को बर्बाद करने की कोशिश हो रही है. कहा : 12 सितंबर को शपथ दिवस मनाया जायेगा. इसमें देश को सुरक्षित बनाने का संकल्प लिया जायेगा.
बोकारो के पीके पांडेय ने कहा : जिस पार्टी ने आजादी की लड़ाई में योगदान नहीं दिया, आज देशप्रेम की बात करते हैं. ये लोग दूसरे दल के नेतृत्वकर्ता को चुराने का काम कर रहे हैं. कभी सरदार पटेल को, तो कभी सुभाष चंद्र बोस को अपना घोषित कर रहे हैं. कहा : विस्थापित, अल्पसंख्यक, दलित व महिला सड़क पर हैं और मोदीजी राज कर रहे हैं. मनुवादी विचार को थोप कर समाज को बांटने का काम हो रहा है.
लगे आजादी वाले नारे : कार्यक्रम समाप्ति के दौरान कन्हैया ने जेएनयू स्टाइल में नारा बुलंद किया. समस्या से आजादी, भुखमरी से आजादी, संघवाद से आजादी, पूंजीवाद से आजादी, ऊंच-नीच से आजादी, हम क्या मांगे आजादी, आजाद देश में आजादी. सुरक्षा के लिए बोकारो पुलिस के आलाअधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. विरोध से बचने के लिए पुलिस ने लोगों से कलम ले लिया था, जिसे सभा समाप्त होने के बाद वापस कर दिया गया. संचालन विजय कुमार ने व स्वागत राजेंद्र यादव ने किया. मौके पर बेरमो, गोमिया, पेटरवार समेत जिला से अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.

कन्हैया के विरोध की निंदा : भाजपा समर्थक द्वारा बिरसा आश्रम परिसर में जेएनयू छात्र संघ नेता कन्हैया कुमार का विरोध किये जाने के खिलाफ झारखंड नवनिर्माण सेना ने आक्रोश जताया है़ शनिवार को सेना प्रमुख गुलाब चंद्र ने बयान जारी कर घटना का निंदा की़
हमें इस आजादी को बरकरार रखनी होगी एआइएसएफ (ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन) की दिल्ली राज्य सचिव राहिला प्रवीण ने कहा : देश में बेरोजगारी, संप्रदायिकरण, सामाजिक न्याय, अशिक्षा की समस्या है. इन्हीं समस्या को दूर करने के लिए यात्रा निकाला गया है.

कहा : हमलोगों को इन समस्या के खिलाफ लड़ना होगा, ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके. हमें याद रखना होगा कि हमारे पूर्वजों ने हमें आजाद देश दिया था, हमें इस आजादी को बरकरार रखनी होगी. कहा : देश प्रेम का नाटक किया जा सकता है, देशप्रेम को निभाया नहीं जा सकता. राहिला प्रवीण ने कहा : सरकार कहती है कि जेएनयू में देशद्रोही रहते हैं. जेएनयू का देशद्रोही कोई और नहीं बल्कि अभाविप है. जो देशद्रोही नारा लगाती है. कहा : देश को जलाने वाले देश को बचाने की बात करते हैं, नफरत फैलाकर समाज में आग लगाने का काम किया जा रहा है. इस नफरत को प्रेम से बुझाना होगा. फिर से लाल झंडा के नीचे आंदोलन करने की जरूरत है. घर व पढ़ाई छोड़कर लोगों को आंदोलन करने के लिए आगे आना होगा. कहा : जीत हमारी होगी, क्योंकि हम पहले दिन से लड़ रहे हैं.

पब्लिक सेक्टर पर हो रहा है हमला : अफताब
एआईवाईएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अफताब आलम ने कहा : सरकार पब्लिक सेक्टर को निजी हाथों को सौंपने की तैयारी कर रही है. बैंक पर भी हमला किया जा रहा है. मजदूरों के हक पर धावा बोला जा रहा है. इससे देश को बचाने की जरूरत है. कहा : सरकार के कामकाज का आकलन होना चाहिए. कितने खेतों में पानी पहुंचा इसपर बात होनी चाहिए. कहा : पहले देश को बचा लिजिए, इसके बाद अन्य काम करने का समय भी मिलेगा.
40 मिनट के भाषण में कन्हैया ने यह भी कहा
रावण का 10 सिर था, मोदी का 10 मुखौटा है
राजनीति से मीडिया, प्रशासन व सेना को दूर रखने की जरूरत
मुद्दा भटकाने में माहिर है मोदी सरकार
कभी गंगा मइया तो कभी गाय मइया, पर विकास की बात गौण
काली टोपी वाले करते हैं काली करतूत
हर धर्म के ठेकेदार के खिलाफ आवाज उठानी होगी
जब हर जगह राम हैं तो बाबरी मसजिद को क्यों तोड़ा गया
राम सत्ता त्याग कर वनवास गये, यूपी में वन त्याग कर योगी जी सत्ता प्राप्त किये
महिलाओं को बराबरी का हक देना चाहिए
दुर्गापूजा व मुहर्रम में लोग शांति-सद्भाव का परिचय दें
बाढ़ पीड़ितों के लिए आगे आएं लोग
हर दिन सेना हो रही है शहीद
किसान कर रहे हैं आत्महत्या
इंजीनियरिंग के डिग्रीधारी रोजगार के लिए भटक रहे हैं
हरियाणा के नेता रामविलास शर्मा व अनिल विज को बताया राम रहिम का दूत
हरियाणा के सीएम खट्टर को कट्टर कह कर संबोधित किया
हिंदू धर्म को विश्व हिंदू परिषद से खतरा

Next Article

Exit mobile version