प्रशासन: डीसी और एसपी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये कई निर्देश, त्योहारों में शांति व्यवस्था भंग ना हो

बोकारो : डीसी राय महिमापत रे व एसपी वाइएस रमेश ने आने वाले त्योहारों को लेकर मंगलवार को जिला के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बकरीद, करमा पूजा, दुर्गा पूजा व मुहर्रम के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने पर चर्चा हुई. डीसी ने कहा कि पर्व-त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था भंग ना हो, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2017 10:24 AM
बोकारो : डीसी राय महिमापत रे व एसपी वाइएस रमेश ने आने वाले त्योहारों को लेकर मंगलवार को जिला के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बकरीद, करमा पूजा, दुर्गा पूजा व मुहर्रम के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने पर चर्चा हुई. डीसी ने कहा कि पर्व-त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था भंग ना हो, इसकी व्यवस्था जरूरी है. किसी भी स्तर पर कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. जिला से लेकर पंचायत स्तर तक के सरकारी कर्मचारियों विधि-व्यवस्था संधारण कार्य में तैनात किये जायेंगे.
24 घंटे सक्रिय रहेगा कंट्रोल रूम : डीसी ने कहा कि सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों का नाम व मोबाइल नंबर सहित डाटाबेस तैयार कर लिया गया है. इसी के आधार पर इस बार भी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. खास कर दुर्गा पूजा व मुहर्रम के दौरान सतर्कता बरतने की जरूरत है. नियंत्रण कक्ष 24 घंटे सक्रिय रहे. नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता जुगनू मिंज समय-समय पर निरीक्षण करें. डीसी ने पुलिस पदाधिकारियों को पशु तस्करी पर भी नजर रखने को कहा.
पशु तस्करी पर नजर रखने का निर्देश : एसपी ने भी पदाधिकारियों को पूर्व से चली आ रही विधि-व्यवस्था को ही जारी रखने की बात कही. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को नजर रखने का निर्देश देते हुए कहा कि जिले में किसी भी स्तर पर पशु तस्करी बरदाश्त नहीं की जायेगी. विशेषकर सीमावर्ती क्षेत्रों के थाना प्रभारी इस पर ज्यादा ध्यान दें और नियमित रूप से जांच सुनिश्चित करेंगे.
ह्वाट्सएप ग्रुप पर रहेगी पुलिस की नजर
एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को संवेदनशील स्थलों को चिह्नित करने व समय से पूर्व शांति समिति की बैठक कर लेने का निर्देश दिया. साथ ही डीजे संचालकों के साथ भी बैठक कर लेने को कहा. एसपी ने कहा कि पुलिस विभाग गाड़ी में वितंतु यंत्र, शारीरिक सुरक्षा कवच, हेलमेट, लाठी आदि पूर्व में ही तैयार कर लें. उन्होंने जिला समादेष्टा को जैप के जवानों को अतिरिक्त बल की आवश्यकता के लिए तैयार रखने का निर्देश दिया. स्पेशल ब्रांच को सभी व्हाट्स एप ग्रुप पर नजर रखने की बात कही.
ये थे बैठक में
बैठक में डीडीसी दिगेश्वर तिवारी, चास एसडीएम सतीश चंद्रा, बेरमो (तेनुघाट) एसडीएम प्रेम रंजन, डीपीएलआर निदेशक एसएन उपाध्याय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक नगर अजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक सीसीआर रजत मणी बाखला, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय पूनम मिंज सहित सभी प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version