प्रधानमंत्री जनधन खाता योजना काे हुए तीन साल, साढ़े चार लाख लोगों ने खुलवाया बैंक खाता

बोकारो: 15 अगस्त 2014 को लालकिला के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी को बैंक से जोड़ने के लिए जनधन खाता की घोषणा की थी. 28 अगस्त 2014 को कोलकाता में योजना की शुरुआत हुई. आम लोगों को बैंक से जोड़ने की कवायद शुरू हुई. शुरुआती दौर में बोकारो के सभी बैंक को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 12:02 PM
बोकारो: 15 अगस्त 2014 को लालकिला के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी को बैंक से जोड़ने के लिए जनधन खाता की घोषणा की थी. 28 अगस्त 2014 को कोलकाता में योजना की शुरुआत हुई. आम लोगों को बैंक से जोड़ने की कवायद शुरू हुई. शुरुआती दौर में बोकारो के सभी बैंक को 100 लोगों का खाता खोलने का टारगेट दिया गया. योजना ने तीन साल का वक्त पूरा कर लिया है. योजना के तहत बोकारो कहां खड़ा है, कितने लोगों को योजना से जोड़ा गया, बुधवार को इसकी पड़ताल की प्रभात खबर ने.
आबादी का 20 प्रतिशत हिस्सा जनधन खातेदार : बोकारो में तीन साल में 4,43,967 लोगों को बैंक से जोड़ा गया है. खास बात यह कि सरकारी व प्राइवेट दोनों बैंकों ने इसमें अहम योगदान दिया है. इतना ही नहीं लगभग हर खाता से पैसों का लेन-देन भी सक्रिय रूप से हुआ है. गौरतलब है कि बोकारो की जनसंख्या 28 लाख के करीब है. इस हिसाब से लगभग 20 प्रतिशत आबादी को बीते तीन साल में बैंक से जोड़ा गया है. 3.76 लाख को रुपे कार्ड से जोड़ने की योजना है. इसमें 3.34 लाख रुपे कार्ड इश्यू हो गया है. सवा दो लाख कार्ड का उपयोग भी किया जा रहा है.
बैंक ऑफ इंडिया करता है जनधन खाता का प्रतिनिधित्व
जनधन योजना खाता में सबसे अधिक खाता बैंक ऑफ इंडिया की ओर से खोला गया है. बीओआइ ने 2,20, 332 खाता खोला. वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 1,17,533 खाता खोला है. तमाम बैंक की ओर से जनधन योजना के तहत खोले गये खाता को आधार से जोड़ने में भी बोकारो ने काफी हद तक सफलता पायी है. 88 प्रतिशत खाता को आधार से जोड़ दिया गया है. वहीं 53 प्रतिशत खाता को मोबाइल से भी कनेक्ट किया गया है. सिडिंग मामला में हर बैंक ने बेहतर काम किया है.
जनधन योजना में बोकारो ने बेहतर काम किया है. सभी अकाउंट संचालित भी हो रहा है. उपलब्धि के लिए सभी बैंक ने कार्य किया है. सरकार की योजना को बैंक ने हाथों-हाथ लिया है. आगे भी पंचायत व ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाकर खाता खोलने का काम किया जायेगा.
दीपक कुमार मजूमदार, एलडीएम बोकारो, बैंक ऑफ इंडिया

Next Article

Exit mobile version