कोयला कर्मियों के 10वें वेज बोर्ड पर जेबीसीसीआइ की बैठक में नहीं हो पाया समझौता, अब 19 को होगी बैठक
बेरमो : कोयला मजदूरों के 10वें वेतन समझौता पर गुरुवार को भी हस्ताक्षर नहीं हो सका. सुबह 11 बजे से ड्राफ्टिंग कमेटी की बैठक शुरू हुई. इसमें यूनियन नेताओं ने तय निर्णय का मसौदा प्रबंधन के समक्ष रखा . शाम 7:15 बजे से जेबीसीसीआई की बैठक शुरू हुई. इसमें यूनियन नेताओं ने चार महत्वपूर्ण बिंदु […]
बेरमो : कोयला मजदूरों के 10वें वेतन समझौता पर गुरुवार को भी हस्ताक्षर नहीं हो सका. सुबह 11 बजे से ड्राफ्टिंग कमेटी की बैठक शुरू हुई. इसमें यूनियन नेताओं ने तय निर्णय का मसौदा प्रबंधन के समक्ष रखा . शाम 7:15 बजे से जेबीसीसीआई की बैठक शुरू हुई. इसमें यूनियन नेताओं ने चार महत्वपूर्ण बिंदु उठाये.
यूनियन ने मजदूरों का संडे ओटी बंद किये जाने का विरोध किया. आश्रितों की बहाली किसी कीमत पर बंद नहीं करने की बात भी कही गयी. यूनियन ने कहा कि ठेका मजदूरों को हाई पावर कमेटी की अनुशंसा के तहत सभी सुविधा मुहैया कराने होंगे. इतना ही नहीं, कोल इंडिया की 37 खदानों को बंद करने का भी यूनियन ने विरोध किया.
इसे भी पढ़ें : 2019 में देवघर से उड़ान भरेंगे इंटरनेशनल फ्लाइट्स, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने निकाला 133 करोड़ का टेंडर
इन सभी बिंदुओ पर प्रबंधन व यूनियन नेताओं के बीच जिच बरकरार रही.अंततः बैठक को स्थगित कर दिया गया. इन सभी बिंदुओं पर 18 सितंबर को होनेवाली जेसीसी ऐपेक्स की बैठक में मतभेद दूर करने के प्रयास होंगे. जेसीसी ऐपेक्स में सहमति बन जायेगी, तो फिर जेबीसीसीआइ की बैठक होगी.
19 सितंबर को मजदूरों के सलाना बोनस पर बैठक होगी. बैठक में कोल इंडिया के चेयरमैन सुतीरथ भट्टाचार्य को भावभीनी विदाई दी गयी. गुरुवार की बैठक में कोल इंडिया के चेयरमैन के अलावा विभिन्न कंपनियों के सीएमडी व डीपी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :IN PICS झारखंड : जमशेदपुर के धतकीडीह में बंद बूचड़खाने और अन्य जगहों पर छापामारी, 45 मवेशी जब्त, एक गिरफ्तार
यूनियन नेताओं की ओर से एटक के रमेंद्र कुमार, लखनलाल महतो, बीएमएस के डॉ बीके राय, बिंदेश्वरी प्रसाद, एसएमएस के नाथूलाल पांडेय, राजेश सिंह, सीटू के डीडी रामानंदन मौजूद थे. उक्त जानकारी एटक के लखनलाल महतो व बीएमएस के बिंदेश्वरी प्रसाद ने दी है.
अब आगे क्या
- 18 सितंबर को होगी जेसीसी ऐपेक्स की बैठक
- 19 सितंबर को होगी बोनस पर बैठक
- 5 बिंदुओ पर बैठक में नहीं बनी सहमति