भागलपुर से भागी बालिका होटल युवराज से बरामद

बोकारो : देह व्यापार की सूचना पर सिटी सेंटर स्थित होटल युवराज में छापेमारी करने पहुंची पुलिस को भागलपुर से भागी नाबालिग लड़की बरामद हुई. उसके साथ दो लड़कों को भी पकड़ा गया है. नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला निवासी लड़की होटल के कमरा संख्या 305 में थी. वह बिहार के जिला भागलपुर, थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 4:57 AM

बोकारो : देह व्यापार की सूचना पर सिटी सेंटर स्थित होटल युवराज में छापेमारी करने पहुंची पुलिस को भागलपुर से भागी नाबालिग लड़की बरामद हुई. उसके साथ दो लड़कों को भी पकड़ा गया है.

नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला निवासी लड़की होटल के कमरा संख्या 305 में थी. वह बिहार के जिला भागलपुर, थाना नौगछिया, रेलवे स्टेशन के निकट, राय टोला निवासी सोने लाल राय के पुत्र राहुल कुमार (25 वर्ष) के साथ दो दिनों से ठहरी हुई थी. एक अन्य युवक नौगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला निवासी रामू गुप्ता का पुत्र आशीष कुमार (24 वर्ष) होटल के दूसरे कमरे में ठहरा था. दोनों युवक पुलिस के छापेमारी से पूर्व बोकारो में कोई अन्य ठिकाना खोजने व लड़की के कपड़े की खरीददारी के लिए होटल से बाहर गये हुए थे. बालिका से पुलिस ने जब पूछताछ की, तो उसने पुलिस को बरगलाने का काफी प्रयास किया. होटल में छापेमारी करने सिटी डीएसपी अजय कुमार व महिला थानेदार संगीता कुमारी पुलिस बल के साथ पहुंचे थे. होटल के कमरा संख्या 305 की तलाशी लेने पर एक लाख रुपया से अधिक नकद, बालिका व राहुल का आधार कार्ड मिला.
देह व्यापार की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी पुलिस
डीएसपी ने दी नौगछिया थाना को सूचना
सिटी डीएसपी ने आधार कार्ड के पता के आधार पर नौगछिया थाना से बातचीत की, तो जानकारी मिली कि बालिका के पिता ने दो दिन पूर्व बालिका के अपहरण का मामला थाना में दर्ज कराया है. नौगछिया थाना पुलिस युवती की तलाश कर रही है. बालिका अपने घर से नकद रुपये भी लेकर भागी है. नौगछिया पुलिस ने बताया : शनिवार तक वह बोकारो पहुंच जायेगी. फिलहाल बालिका स्थानीय महिला थानेदार की सुरक्षा में है. बाद में बालिका के साथ रह रहे दोनों युवक को भी पुलिस ने पकड़ लिया है. सिटी डीएसपी के अनुसार, बरामद बालिका को नौगछिया पुलिस के आने के बाद उसके हवाले कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version