17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी ने जख्मी छात्र को इलाज के लिए भेजा मेडिका

बोकारो : सड़क दुर्घटना में जख्मी हुए बोकारो पब्लिक स्कूल के एक छात्र को छोड़कर अन्य सभी छात्रों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आ रहा है़ शुक्रवार को केवल सेक्टर दो सी, आवास संख्या 03-147 निवासी छात्र सौरभ सिंह की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है़ एसपी वाइएस रमेश छात्रों की स्वास्थ्य की […]

बोकारो : सड़क दुर्घटना में जख्मी हुए बोकारो पब्लिक स्कूल के एक छात्र को छोड़कर अन्य सभी छात्रों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आ रहा है़ शुक्रवार को केवल सेक्टर दो सी, आवास संख्या 03-147 निवासी छात्र सौरभ सिंह की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है़ एसपी वाइएस रमेश छात्रों की स्वास्थ्य की जानकारी लेने शुक्रवार की सुबह अस्पताल पहुंचे़ चिकित्सकों ने एसपी को बताया कि सीसीयू में भरती सौरभ सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है़

वह वेंटीलेटर पर है़ चिकित्सकों ने सौरभ को बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित मेदांता अस्पताल ले जाने की सलाह दी़ बीजीएच के चिकित्सकों की सलाह पर एसपी वाइएस रमेश ने सौरभ को इलाज के लिए मेडिका अस्पताल भेजने की पूरी व्यवस्था की़

मेडिका अस्पताल के प्रबंधक से एसपी ने की बात : एसपी ने मेडिका अस्पताल के प्रबंधक से स्वयं बातचीत कर सौरभ के इलाज की व्यवस्था की़ कुछ घंटो के बाद ही सौरभ को बीजीएच से निकाल कर मेडिका भेज दिया गया़ वहीं सीसीयू में भरती छात्र ध्रुव कुमार की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है़ घटना के बाद उसे भी वेंटिलेटर पर रखा गया था़ हालत में सुधार आने के बाद ध्रुव काे वेंटिलेटर से हटा दिया गया है. छात्रा मनीषा कुमारी व अभिषेक कुमार की स्थिति खतरे से बाहर है़
उक्त दोनों छात्र-छात्रा को बीजीएच के वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है़ एसपी ने बताया जख्मी मुख्यालय डीएसपी भी बीजीएच में भरती थीं. गुरुवार की देर रात इंफेक्शन के कारण उन्हें रांची भेज दिया गया़
दूसरे दिन भी नहीं उठा चालक का शव
सड़क दुर्घटना में मारे गये टेंपो चालक सेक्टर तीन के छपरा मोड़ निवासी सुरेश यादव का शव घटना के दूसरे दिन भी बीजीएच के मरचरी हाउस में पड़ा रहा़ मृतक के परिजन व रिश्तेदारों ने आश्रित को सरकार से मुआवजा व रोजगार की मांग को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया़
बीजीएच में डटे रहे बीपीएस के निदेशक व प्राचार्य
घटना के दूसरे दिन बोकारो पब्लिक स्कूल के निदेशक कैप्टन आरसी यादव व प्राचार्य डाॅ संजय कुमार सिन्हा के साथ स्कूल के अन्य कर्मचारी बोकारो जेनरल अस्पताल में दिन भर डटे रहे़ बीपीएस के निदेशक अपने स्कूल के घायल छात्र के बेहतर इलाज के लिए बीजीएच के चिकित्सकों के संपर्क में रहे़ निदेशक ने चिकित्सकों को बताया : इलाज के लिए बाहर से किसी भी दवा या अन्य सामान की आवश्यकता हो, तो उन्हें जानकारी दी जाये़ स्कूल की तरफ से छात्रों के इलाज में हर संभव मदद दी जायेगी़
हेल्पिंग हैंड ने मृत चालक की पत्नी को दिया दस हजार
हेल्पिंग हैंड के अध्यक्ष राजेश ठाकुर व संरक्षक गोपाल मुरारका ने मृत टेंपो चालक की पत्नी को शुक्रवार को सहायता के तौर पर 10 हजार रुपये सौंपा. कहा : आगे भी मृतक के परिजन के लिए हर संभव मदद दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें