मंगलवार से डीटीओ व ट्रैफिक पुलिस चलायेंगे अभियान

बोकारो : ओवर लोड स्कूली ऑटो व स्कूली छात्र-छात्राओं के दोपहिया वाहनों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए मंगलवार से जिला के विभिन्न इलाकों में सघन अभियान चलाया जायेगा. परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाने के लिए तैयारी लगभग पूर्ण कर ली है़ इसमें पुलिस को सख्ती बरतने का निर्देश दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2017 10:36 AM
बोकारो : ओवर लोड स्कूली ऑटो व स्कूली छात्र-छात्राओं के दोपहिया वाहनों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए मंगलवार से जिला के विभिन्न इलाकों में सघन अभियान चलाया जायेगा. परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाने के लिए तैयारी लगभग पूर्ण कर ली है़ इसमें पुलिस को सख्ती बरतने का निर्देश दिया है. बताते चलें कि हाल में हुई सड़क दुर्घटना के बाद डीसी ने ओवरलोड वाहनों खासकर स्कूलों में बच्चों को ढोने वाले ऑटो पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है़
नाबालिग के पकड़े जाने पर दंडित होंगे अभिभावक : अगर जांच के दौरान कोई नाबालिग स्कूटी, बाइक या वार पहिया चलाते पकड़ा जाता है, तो वाहन मालिक पर फाइन किया जायेगा. डीटीओ ने बताया कि वाहन को जब्त करने के बाद वाहन मालिक पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए स्कूल प्रबंधन को भी अभिभावकों को वाहन नहीं देने के लिए अपील करने के लिए पत्र लिखा जायेगा.
मानक से अधिक सवारी बैठाने पर जुर्माना : वाहन अधिनियम के तहत वाहन पर जितनी सवारी की अनुमति है. उससे अधिक सवारी बैठाने पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं ऑटो में चालक का ड्रेस, दाहिनी तरफ उतरने के लिए रॉड लगाने आदि की जांच की जायेगी. स्कूलों में चलने वाले ऑटो में जाली आदि लगा होना चाहिए. नियमानुसार जो वाहन चलेंगे उस पर रोक नहीं लगायी जायेंगी.
स्कूल बसों की भी होगी जांच : अभियान के दौरान स्कूली बसों की भी फिटनेस सहित अन्य बिंदु पर जांच की जायेगी. स्कूल बस मानक के अनुरूप व गति सीमा के तहत चलाने का प्रावधान है. नियम के विपरीत पाये जाने पर स्कूली बस के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version