अकीदत के साथ अदा की ईद-उल-अजहा की नमाज, देश की तरक्की की दुआ मांगी

बोकारो: शनिवार को ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गयी. अमन-चैन-शांति के साथ-साथ देश की तरक्की की दुुआ मांगी गयी. बोकारो-चास में बकरीद सौहार्दपूर्ण व शांति सद्भाव से मनी. नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों में भीड़ उमड़ पड़ी. एक -दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी गयी. शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बकरीद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2017 10:36 AM
बोकारो: शनिवार को ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गयी. अमन-चैन-शांति के साथ-साथ देश की तरक्की की दुुआ मांगी गयी. बोकारो-चास में बकरीद सौहार्दपूर्ण व शांति सद्भाव से मनी. नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों में भीड़ उमड़ पड़ी. एक -दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी गयी. शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बकरीद को लेेकर चहल-पहल रही. बोकारो-चास सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह आठ बजे से बकरीद की नमाज अदा की गयी.

मस्जिदों में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे. एक साथ नमाज पढ़ा. नमाज पढ़ने के बाद सबों ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी. बकरीद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. शहर के सभी चौक-चौराहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को मिले.
प्रशासन पूरी तरह से चौकस रहा : बोकारो-चास के मसजिद व ईदगाह में बकरीद की नमाज अदा की. लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी. इसके बाद कुरबानी की रस्म अदा की गयी. उधर, बकरीद को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकस रहा. जगह-जगह दंडाधिकारी व फोर्स तैनात किये गये थे. सीसीटीवी कैमरे से पूरी निगरानी की गयी.
फर्ज-ए-कुर्बान का दिन : चंदनकियारी, तलगड़िया, चास, पिंड्राजोरा, बालीडीह, जैनामोड़, पेटरवार, कसमार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी बकरीद सौहार्दपूर्ण मनी. हर आयु वर्ग के लोग नमाज अदा करने मस्जिद व ईदगाह में जमा हुए. ईद-उल-अजहा या बकरीद का दिन फर्ज-ए-कुर्बान का दिन होता है.
इन क्षेत्रों में रही चहल-पहल : सिवनडीह, उकरीद, डुमरो, आजादनगर, हैसाबातु, मखदुमपुर, इस्लामपुर, मिल्लतनगर, सिजुआ, झोपरो, बालीडीह, भर्रा, चास, गौस नगर, अंसारी मुहल्ला, सुल्तान नगर, न्यू पिंडरगड़िया, सोलागीडीह, करमाटांड़, धनगरी, आगरडीह, महेशपुर, पिपराटांड़, बास्तेजी, रजा नगर, मोहनडीह, जाला, घटियारी, सोनाबाद, नारायणपुर, गोपालपुर आदि क्षेत्रों में बकरीद को लेकर चहल-पहल रही. मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह-सुबह स्नान कर इत्र, सुरमा, टोपी व पगड़ी लगा कर ईदगाह व मस्जिद पहुंचे. बच्चों व युवाओं का उत्साह देखते हीं बन रहा था.

Next Article

Exit mobile version