नियमित नहीं मिल रहा है वृद्धा पेंशन, लाभुक परेशान

बोकारो. सरकार द्वारा वृद्ध महिलाओं को मिलने वाला वृद्धा पेंशन अनियमित होने के कारण लाभुकों को काफी परेशानी हो रही है. हर माह पेंशन लिए वृद्ध महिलाएं बैंक का चक्कर लगाने को विवश है़ सैकड़ों वृद्ध महिलाएं ऐसी हैं, जिनका बैंक में खाता खुला है. आधार से जुड़ा हुआ है. लेकिन उसके बाद भी उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2017 10:37 AM
बोकारो. सरकार द्वारा वृद्ध महिलाओं को मिलने वाला वृद्धा पेंशन अनियमित होने के कारण लाभुकों को काफी परेशानी हो रही है. हर माह पेंशन लिए वृद्ध महिलाएं बैंक का चक्कर लगाने को विवश है़ सैकड़ों वृद्ध महिलाएं ऐसी हैं, जिनका बैंक में खाता खुला है. आधार से जुड़ा हुआ है. लेकिन उसके बाद भी उन्हें पेंशन की राशि नहीं मिल रही है. चास प्रखंड के सोनाबाद की रहने वाली कमला देवी, लुखिया देवी, सरूबाला देवी, अमडीहा निवासी कपूरा देवी, साधू देवी का बैंक एकाउंट है. आधार नंबर भी है, लेकिन पिछले छह माह से पेंशन नहीं मिला है.
मामले में डीडीसी से शिकायत : चास प्रखंड के जिप सदस्य संजय कुमार ने डीडीसी दिगेश्वर तिवारी को इस मामले में पत्र लिखा है़ पत्र में कई माह से पेंशनधारियों को पेंशन का भुगतान नहीं होने की बात कही गयी है़ जिप सदस्य ने अपने क्षेत्र की वैसी वृद्ध महिलाओं का बैंक खाता व आधार नंबर की सूची भी डीडीसी को उपलब्ध कराते हुए पेंशन भुगतान के दिशा में कार्रवाई करने का आग्रह किया है़
मैपिंग आदि नहीं होने के कारण पैसा खाता में नहीं गया है़ लेकिन जल्द ही पैसा भेज दिया जायेगा. बकाया पेंशन की राशि एरियर के रूप में लाभुक के खाते में भेज दी जायेगी.
अरुणा कुमारी, प्रभारी सामाजिक सुरक्षा,बोकारो

Next Article

Exit mobile version