21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस में जितने प्रश्न किये अपने आप में रिकॉर्ड : दादा

बोकारो: विस्थापितों के लिए मैंने विधानसभा में जितने प्रश्न किये, वह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. अलग बात है कि विस्थापित हित में उठाये गये प्रश्नों में सरकारी पक्ष तिलमिला उठे हैं. 19 विस्थापित गांवों को पंचायत का दर्जा मिलेगा. विस्थापितों का हक प्रबंधन को देना होगा. इसके लिए मैं आंदोलन करता रहूंगा. यह […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

बोकारो: विस्थापितों के लिए मैंने विधानसभा में जितने प्रश्न किये, वह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. अलग बात है कि विस्थापित हित में उठाये गये प्रश्नों में सरकारी पक्ष तिलमिला उठे हैं.

- Advertisement -

19 विस्थापित गांवों को पंचायत का दर्जा मिलेगा. विस्थापितों का हक प्रबंधन को देना होगा. इसके लिए मैं आंदोलन करता रहूंगा. यह बातें बोकारो विधायक सह धनबाद लोस झाविमो प्रत्याशी समरेश सिंह ने कही. वह सोमवार को पचौड़ा फुटबॉल मैदान में झाविमो की ओर से आयोजित जनसभा में बोल रहे थे. श्री सिंह ने कहा : जब तक विस्थापितों की समस्याओं को संसद में नहीं उठाया जायेगा, तब तक समस्या दूर नहीं होगी. इसके लिए मतदाता झाविमो प्रत्याशी को वोट कर विजयी बनाना होगा.

तभी विस्थापित समस्या दूर होगी. ठेका मजदूरों की स्थिति ठीक नहीं हैं. सभी के परिवारों को शिक्षा व चिकित्सा की व्यवस्था देनी होगी. तभी मजदूरों का विकास होगा. मौके पर रमेश राही, राधा नाथ राय, भोला पांडेय, गंभीर अंसारी, अलीमुद्दीन अंसारी, अब्दुल गफ्फार अंसारी, अलीमुद्दीन अंसारी, अब्दुल अंसारी, सोमर महतो, पालित महतो, मंतोष सोरेन, चंद्र हेंब्रम, चिंता देवी, वरुण सिंह, गौतम सिंह, बोकारो विधानसभा प्रभारी माना सिंह, राज किशोर रवानी आदि ने संबोधित किया.

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें