राज्य में होगा झारखंड बंगाली एसोसिशन का विस्तार

फुसरो. झारखंड बंगाली एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक रविवार को करगली ऑफिसर्स क्लब में राज्य अध्यक्ष भास्कर दत्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कई निर्णय लिये गये. छह माह में एसोसिएशन का पूरे राज्य में विस्तार करने, झारखंड में बांग्ला भाषा के विकास के लिए राज्य सरकार को ज्ञापन देने, सरकारी विद्यालयों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2017 10:50 AM
फुसरो. झारखंड बंगाली एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक रविवार को करगली ऑफिसर्स क्लब में राज्य अध्यक्ष भास्कर दत्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कई निर्णय लिये गये. छह माह में एसोसिएशन का पूरे राज्य में विस्तार करने, झारखंड में बांग्ला भाषा के विकास के लिए राज्य सरकार को ज्ञापन देने, सरकारी विद्यालयों में द्वितीय राजभाषा के रूप में बांग्ला की पढ़ाई जारी रखने, बंगभाषियों का सर्वांगीण विकास करने आदि पर चर्चा हुई.

राज्य सरकार द्वारा स्थापित रवींद्र भवन में झारखंड बंगाली एसोसिएशन को कार्यालय मुहैया कराने को लेकर दिसंबर में राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया.

बैठक में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर दत्ता, कार्यकारी अध्यक्ष श्याम कुमार सरकार, सहायक महासचिव सुजीत कुमार घोष, उपाध्यक्ष चंदना डे, देवांशु साहा, बेरमो अनुमंडल सचिव दिलीप कुमार बनर्जी, संरक्षक पीजी सेन, बासुदेव कुमार डे, घनश्याम डे, सरजीत बनर्जी, पी बाला, सोम प्रकाश डे, निताय चंद्र विश्वास, सोमित भट्टाचार्य, उज्ज्वल कुमार मुखर्जी, वरुण चक्रवर्ती, चंदन कुमार चक्रवर्ती, तरुण चक्रवती, चंदन चक्रवती, शंकर चक्रवती आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version