15 दिनों के अंदर नियमित बिजली नहीं मिली तो आंदोलन : अशोक
पिंड्राजोरा. पिंड्राजोरा फीडर से जुड़े क्षेत्र की बिजली समस्या को लेकर रविवार को बीबी महतो उच्च विद्यालय में 10 पंचायतों के ग्रामीणों की बैठक हुई. नेतृत्व कर रहे पूर्व पंसस अशोक महतो ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा पिंड्राजोरा फीडर की अनदेखी की जा रही है. इसलिए क्षेत्र में बिजली नहीं के बराबर मिलती है. […]
पिंड्राजोरा. पिंड्राजोरा फीडर से जुड़े क्षेत्र की बिजली समस्या को लेकर रविवार को बीबी महतो उच्च विद्यालय में 10 पंचायतों के ग्रामीणों की बैठक हुई.
नेतृत्व कर रहे पूर्व पंसस अशोक महतो ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा पिंड्राजोरा फीडर की अनदेखी की जा रही है. इसलिए क्षेत्र में बिजली नहीं के बराबर मिलती है. इस बारे में शिकायत करने पर विभागीय पदाधिकारी इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं. अगर बिजली विभाग द्वारा 15 दिनों के अंदर नियमित बिजली आपूर्ति और नया तार नहीं लगाया गया तो उग्र आंदोलन करेंगे. ग्रामीणों ने बताया कि सभी गांवों में जर्जर तार व खंभे गिरने के कगार पर हैं, जिससे कभी भी बड़ी घटना घट सकती है.
बैठक में पिंड्राजोरा, काशीझरिया, कुरा, भण्डरो, चाकुलिया, कांड्रा, तुरीडीह, मिर्धा, पौखन्ना, उलगोड़ा, गोपालपुर, टुपरा, बारपोखर आदि पंचायतों के ग्रामीणों ने भाग लिया. मौके पर अमित चक्रवर्ती, शंकर कुमार बाउरी, करमचांद राय, विनोद प्रजापति, पंसस कालीपद महतो, गिरिधारी महतो, तुलसी उपाध्याय, कालीचरण तिवारी, नारद बाउरी, रंजीत नाग, कार्तिक गोराई, दीपक बाउरी, निवारण बाउरी, सूरज गोस्वामी, नागेंद्र दास, रथु महतो, चिनिवास महतो, लक्ष्मण कुमार महतो, मुरली महतो, मलय बनर्जी, लखन कर्मकार, विपत तारण
उपाध्याय, सकरु डोम, रंजीत सिंह चौधरी, कालीदास सरकार, विशु महतो, विनय महतो, नारायण महतो, पंकज कुमार महतो, पंसस रघुनाथ टुडू, हरिपद गोप, अरुण महतो, लिलु बाउरी, गणेश दास, सपन प्रमाणिक, शांति महतो, उदय महली, डॉक्टर कैवर्त्त, हरिपद महतो आदि उपस्थित थे.