दुष्कर्म का प्रयास, फिर दी धमकी
बोकारो: माराफारी थाना क्षेत्र के बीएसएल झोपड़ी कॉलोनी की एक युवती से कॉलोनी के ही दो युवकों ने बलात्कार का प्रयास किया. युवती ने घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें छोटू सिंह व मंटू सिंह को अभियुक्त बनाया गया है. दोनों सहोदर भाई हैं. युवती ने बताया की सोमवार की दोपहर वह अपनी मां […]
बोकारो: माराफारी थाना क्षेत्र के बीएसएल झोपड़ी कॉलोनी की एक युवती से कॉलोनी के ही दो युवकों ने बलात्कार का प्रयास किया. युवती ने घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें छोटू सिंह व मंटू सिंह को अभियुक्त बनाया गया है. दोनों सहोदर भाई हैं. युवती ने बताया की सोमवार की दोपहर वह अपनी मां के साथ बाहर से घर लौट रही थी.
रास्ते में कशियाटांड़ पुल के पास दोनों अभियुक्त आये. मंटू ने उसकी मां को अपने कब्जे में ले लिया और छोटू उसे उठा कर पास की झाड़ी में ले गया. हल्ला किया तो उसके साथ मारपीट भी की गयी. उसके चिल्लाने की आवाज सुन कर कुछ चरवाहा वहां आये तो दोनों अभियुक्त भाग गये. इसके बाद वह अपनी मां को लेकर फटेहाल स्थिति में थाना में जा रही थी. सुनसान रास्ते में फिर दोनों आरोपित लाठी लेकर खड़े मिले.
यह देख कर वह मां को लेकर घर चली आयी. इसके बाद आरोपितों ने घर पहुंच कर भी रेप करने का धमकी दी. युवती ने बताया कि आये दिन दोनों उसे कॉलोनी में सरेआम पकड़ कर छेड़खानी करते रहते थे. मुहल्ले का कोई भी व्यक्ति उनकी करतूत का विरोध नहीं करता. पुलिस मामला दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.