दहेज प्रताड़ना के आरोपी पति को जेल

बोकारो: सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सतनपुर गांव की रूपाली देवी उर्फ रूपा गोराई ने अपने पति निरंजन गोराई के खिलाफ दो अलग-अलग थाना में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया. पश्चिम बंगाल के जिला पुरूलिया अंतर्गत जयपुर पुलिस ने निरंजन को 10 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पुरूलिया जेल भेज दिया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:42 PM

बोकारो: सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सतनपुर गांव की रूपाली देवी उर्फ रूपा गोराई ने अपने पति निरंजन गोराई के खिलाफ दो अलग-अलग थाना में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया. पश्चिम बंगाल के जिला पुरूलिया अंतर्गत जयपुर पुलिस ने निरंजन को 10 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पुरूलिया जेल भेज दिया था.

इधर, जब बीएस सिटी थाना में मामला दर्ज हुआ तो सेक्टर 12 पुलिस ने निरंजन गोराई को पुरूलिया जेल से रिमांड किया. बंगाल पुलिस मंगलवार को पुरूलिया जेल से निरंजन को लेकर बोकारो पहुंची. उसे यहां बीएस सिटी थाना में दर्ज प्रताड़ना के मामले में चास जेल भेज दिया गया. निरंजन का कहना है की वह पहले से ही पुरूलिया जेल में बंद था. अब उसी मामले में उसे दुबारा चास जेल भेजा जा रहा है.

रूपाली ने बोकारो के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में शिकायतवाद दर्ज करायी थी. दंडाधिकारी के निर्देश पर बीएस सिटी थाना में एफआइआर दर्ज की गयी. रूपाली का ससुराल जयपुर थाना अंतर्गत डामरू में है. रूपाली ने सास-ससुर व ससुराल पक्ष के अन्य लोगों को भी अभियुक्त बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version