कर्मियों को दी गयी सुरक्षा नियमों की जानकारी
बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट के कर्मियों व ठेका श्रमिकों को सुरक्षा संबंधी पहलुओं के प्रति संवेदनशील व जागरूक बनाने के उद्देश्य से समय-समय पर विशेष प्रशिक्षण आयोजन किये जाते है़ं. इसी श्रृंखला में इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट (आइआइएसएम) जमशेदपुर के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय एक कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार को हुई. कार्यक्रम के […]
बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट के कर्मियों व ठेका श्रमिकों को सुरक्षा संबंधी पहलुओं के प्रति संवेदनशील व जागरूक बनाने के उद्देश्य से समय-समय पर विशेष प्रशिक्षण आयोजन किये जाते है़ं.
इसी श्रृंखला में इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट (आइआइएसएम) जमशेदपुर के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय एक कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार को हुई. कार्यक्रम के प्रथम सत्र में ब्लास्ट फर्नेस विभाग के एचआरडी कक्ष में कर्मियों व ठेका श्रमिकों के लिए प्रशिक्षण आयोजित हुआ. मौके पर जीडीएम प्रभारी (ब्लास्ट फर्नेस) जी बनिक, जीडीएम प्रभारी (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) आनंद रौतेला, एजीएम (सुरक्षा) जे जायसवाल, एजीएम व विभागीय सुरक्षा अधिकारी वी विजय मोहन समेत विभाग के अन्य वरीय अधिकारी व 52 प्रतिभागी उपस्थित थे.
प्रशिक्षण में शामिल हुए 45 कर्मी : प्रशिक्षण का दूसरा सत्र ऑक्सीजन प्लांट विभाग के एचआरडी कक्ष में आयोजित हुआ. डीजीएम (ऑक्सीजन प्लांट) संजय गुप्ता, एजीएम (ऑक्सीजन प्लांट) राजीव सिंह समेत ऑक्सीजन प्लांट विभाग के लगभग 45 कर्मी व ठेका श्रमिक उपस्थित थे. आइआइएसएम-जमशेदपुर के विशेषज्ञ एसके दासगुप्ता, केके बनर्जी व बीएम चौधरी ने प्रतिभागियों को सामान्य सुरक्षा पहलुओं के अलावा उनके विभाग से संबंधित सुरक्षा बिंदुओं के विषय में जानकारी
दी़ प्रशिक्षण में केमिकल सेफ्टी, वेल्डिंग व कटिंग कार्य के दौरान
सुरक्षा, मटेरियल हैंडलिंग, सेफ्टी
वर्क परमिट सिस्टम, शट-डाउन प्रोसिड्योर आदि के दौरान सुरक्षा
से संबंधित विषयों पर विशेष बल दिया गया़