झारखंड की पहली महिला डाकिया हैं चास की रहने वाली शीला कुमारी

बोकारो : यदुवंश नगर कॉलोनी चास की रहने वाली शीला कुमारी को झारखंड की पहली महिला डाकिया बनने का गौरव हासिल हुआ है. पिता सुदर्शन राम की मौत के बाद 23 वर्षीया शीला कुमारी को अनुकंपा के आधार पर सेक्टर-2 स्थित प्रधान डाकघर में डाकिया की नौकरी मिली. परिवार में तीन बहनों व मां की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2017 11:15 AM
बोकारो : यदुवंश नगर कॉलोनी चास की रहने वाली शीला कुमारी को झारखंड की पहली महिला डाकिया बनने का गौरव हासिल हुआ है. पिता सुदर्शन राम की मौत के बाद 23 वर्षीया शीला कुमारी को अनुकंपा के आधार पर सेक्टर-2 स्थित प्रधान डाकघर में डाकिया की नौकरी मिली. परिवार में तीन बहनों व मां की जिम्मेवारी उसी पर है. सेक्टर-2 बी जी रोड में चिट्ठी बांटते हुए शीला कुमारी को दो महीना हो गया है.

फिर भी ये जानकर लोगों को आश्चर्य होता है कि एक महिला डाकिया चिट्ठी बांटती है. शीला कुमारी ने बताया कि शुरुआत में पता ढूंढने में दिक्कत होती थी. लेकिन, अब दिक्कत नहीं है. डाकिया का काम संभाला तो स्कूटी भी चलाना नहीं आता था़ एक दोस्त की मदद से किसी तरह स्कूटी चलाना सीखा. अब रोजाना स्कूटी से लोगों तक डाक पहुंचाती हूं.

अब डाक विभाग इस क्षेत्र में भी महिलाओं को आगे लाने का काम करेगा़ शीला कुमारी के इस क्षेत्र में आने से अन्य महिलाओं को भी प्रेरणा मिलेगी. महिलाएं भी इस क्षेत्र में नौकरी पाने का प्रयास करेंगी़
विश्वजीत राय, सहायक डाक अधीक्षक
एक परिचय
नाम : शीला कुमारी
शिक्षा : बीए पार्ट-2 में अध्ययनरत
पिता : स्व़ सुर्दशन राम (डाकिया)
माता : सुमित्रा देवी (गृहिणी)
बहन : सीमा (20 वर्ष), शशि (18 वर्ष), पूनम (14 वर्ष)
स्थायी पता : पतरातु थर्मल (पीटीपीएस),
वर्तमान पता : यदुवंश नगर कॉलोनी, चास

Next Article

Exit mobile version