31 मार्च 2018 तक बोकारो जिला को ओडीएफ बनाने की दिशा में कार्रवाई करें : उपायुक्त

बोकारो: डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई. डीसी ने कहा कि 31 मार्च 2018 तक जिला को ओडीएफ बनाना है. सभी बीडीओ इस दिशा में कार्रवाई करें. सभी जिला स्तरीय प्रखंड प्रभारी पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंडों को ओडीएफ बनाने के लिए नियमित रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2017 11:16 AM

बोकारो: डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई. डीसी ने कहा कि 31 मार्च 2018 तक जिला को ओडीएफ बनाना है. सभी बीडीओ इस दिशा में कार्रवाई करें. सभी जिला स्तरीय प्रखंड प्रभारी पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंडों को ओडीएफ बनाने के लिए नियमित रूप से जांच व मॉर्निंग फॉलोअप अभियान चलाये. बैठक में डीडीसी दिगेश्वर तिवारी, डीपीएलआर -सह-एसबीएम के नोडल पदाधिकारी एसएन उपाध्याय, आवासीय दंडाधिकारी मेनका, चास एसडीएम सतीश चंद्रा, बेरमो (तेनुघाट) एसडीओ प्रेमरंजन, जिला स्वच्छता प्रेरक मैत्री गांगुली सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश : डीसी ने जन वितरण प्रणाली डीलर व गृह रक्षकों के शौचालय निर्माण उपयोगिता प्रमाण पत्र अब तक जमा नहीं किये जाने पर नाराजगी प्रकट की. स्वच्छ भारत मिशन के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संयुक्त हस्ताक्षर से पत्र जारी कर सितंबर के अंत तक उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करवाना सुनिश्चित कराये.
फोटो अपलोडिंग कार्य में तेजी लाये : डीसी ने एसबीएम की जिला स्वच्छता प्रेरक मैत्री गांगुली को स्वच्छ भारत मिशन की वेबसाइट पर फोटो अपलोडिंग कार्य में गति लाने को कहा. जिला के सभी विभागों के पदाधिकारियों व कर्मचारियों को इस अभियान से जोड़ने की बात कही.
जिला को ओडीएफ बनाने में कंपनियों का सहयोग जरूरी : डीसी
डीसी ने मंगलवार को सीएसआर (निगर्मित सामाजिक दायित्व) की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की. उन्होंने कहा : स्वच्छ भारत मिशन के तहत भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों व अन्य औद्योगिक इकाईयों को भी सीएसआर के तहत जिला को ओडीएफ करने के लिए सहयोग करना चाहिए. डीसी ने विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों को ओडीएफ घोषित हो चुके पंचायतों में शौचालयों के उपयोग के लिए प्रचार-प्रसार संबंधी बोर्ड लगाने की बात कही. कहा : एचपीसीएल ने निर्मल कुष्ठ कॉलोनी में सीएसआर के तहत हर घर में एलइडी व परिवार को दो-दो कंबल, 70 विद्यार्थियों को स्कूल बैग देने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन अब तक कार्यवाही नहीं की गयी है, इस पर जल्द अमल जरूरी है. बैठक में बियाडा सचिव मनोज जायसवाल, एलडीएम सीडीके मजूमदार, सिविल सर्जन सोबान मुर्मू, बियाडा एडीओ रंजीत कुमार, जिला उद्योग महाप्रबंधक श्यामल दास आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version