केबी कॉलेज बेरमो: विभावि के उप कुलसचिव ने कहा, कॉमर्स की पढ़ाई शीघ्र शुरू होगी, पीजी की अगले सत्र से

बेरमो : केबी कॉलेज बेरमो में पिछले पांच-छह साल से बंद कॉमर्स एवं पीजी की पढ़ाई चालू करने की मांग को लेकर चार सितंबर से चल रही अभाविप की बेमियादी भूख हड़ताल बुधवार को खत्म हो गयी. विभावि के उप कुलसचिव सह रजिस्टार डॉ विनोद रंजन ने अनशनकारी विद्यार्थियों ने वार्ता की. उन्होंने जूल पिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2017 9:55 AM
बेरमो : केबी कॉलेज बेरमो में पिछले पांच-छह साल से बंद कॉमर्स एवं पीजी की पढ़ाई चालू करने की मांग को लेकर चार सितंबर से चल रही अभाविप की बेमियादी भूख हड़ताल बुधवार को खत्म हो गयी. विभावि के उप कुलसचिव सह रजिस्टार डॉ विनोद रंजन ने अनशनकारी विद्यार्थियों ने वार्ता की. उन्होंने जूल पिला कर अनशन तुड़वाया. मौके पर बेरमो सीओ एमएन मंसूरी, जमसं नेता टीनू सिंह, जिप सदस्य नीतू सिंह, भाजपा नेता श्रवण सिंह, जारंगडीह पंसस गौतम राम उपस्थित थे.
अनशन की सूचना मिलने पर बुधवार के उप कुलसचिव केबी कॉलेज पहुंचे. वार्ता में आंदोलनकारी छात्र विवेक पाठक, नवीन महतो, शुभम मिश्रा, गौरव सिंह, गोविंद कुमार, दीपक वर्मा ने कहा कि जब तक उनकी मांगें जब तक पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा. यह भी कहा कि छात्र संघ चुनाव के एक साल हो गये. निर्वाचित प्रतिनिधियों को कॉलेज प्रबंधन द्वारा सम्मान नहीं दिया जा रहा है. कॉलेज में मनमानी है. छात्राओं से जबरन बस भाड़ा लिया जाता है. इस पर उप कुलसचिव ने कहा कि कॉलेज में मनमानी नहीं चलने दी जायेगी. सभी को नियमानुसार कार्य करना होगा. उप कुलसचिव ने मांगों को मानते हुए कहा कि केबी कॉलेज में बंद स्नातक कॉमर्स पढ़ाई तत्काल शुरू की जायेगी.
13 सितंबर से होगा नामांकन : उप कुलसचिव ने कहा : 13 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी, जो 20 सितंबर तक चलेगी. वहीं पीजी की पढ़ाई अगले सत्र से तीन विषयों पर चालू होगी. इसमें इतिहास शास्त्र, अर्थशास्त्र व राजनीति शास्त्र शामिल है. उन्होंने कहा कि बस से नहीं जाने वाली छात्राओं से बस भाड़ा नहीं लिया जायेगा. मौके पर प्राचार्य डॉ बीएन रजवार, प्रो एसपी सिंह, डी महतो, आरएसएस नेता अर्जुन सिंह, भरत वर्मा, मुकेश सिंह, समीर गिरि, उदय झा, राजकुमार मंडल, रंजीत कुमार आदि उपस्थित थे. इधर, अभाविप ने उप कुलसचिव द्वारा मांगें मान लिये जाने पर इसे संगठन की बड़ी जीत बतायी है.

Next Article

Exit mobile version