आइटीआइ मोड़ : होटलकर्मी की छत से गिरकर मौत

चास. आइटीआइ मोड़ स्थित महतो होटल के एक कर्मी की छत से गिरकर मौत हो गयी. बरमसिया थाना क्षेत्र के आद्रकुड़ी निवासी बहादुर महतो (42 वर्ष) कई वर्षों से वहीं रहकर काम कर रहा था. मंगलवार की रात बहादुर होटल के ही छत पर सोया हुआ था. बुधवार की सुबह अन्य कर्मियों ने छत से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2017 9:58 AM

चास. आइटीआइ मोड़ स्थित महतो होटल के एक कर्मी की छत से गिरकर मौत हो गयी. बरमसिया थाना क्षेत्र के आद्रकुड़ी निवासी बहादुर महतो (42 वर्ष) कई वर्षों से वहीं रहकर काम कर रहा था. मंगलवार की रात बहादुर होटल के ही छत पर सोया हुआ था. बुधवार की सुबह अन्य कर्मियों ने छत से नीचे गिरा पाया. वह कैसे गिरा इसका पता नहीं चला पाया है.

होटल संचालक सूरज महतो ने अन्य कर्मियों के साथ मिलकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. होटल संचालक ने मृतक के परिजनों व चास पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. इस दौरान मृतक के भाई व पुत्र सहित अन्य परिजनों ने पहुंचकर मुआवजे की मांग की.

आद्रकुड़ी पंचायत के मुखिया बी महतो व कांड्रा पंचायत के मुखिया सरावन राय ने दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर सुलह कराया. होटल संचालक ने मृतक के परिजनों को 81 हजार नगद व समाजसेवी महावीर सिंह चौधरी ने 10 हजार रुपये स्वेच्छा से दिये. यह राशि मृतक के पुत्र लक्ष्मण महतो को सौंपी गयी.

Next Article

Exit mobile version