13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन मंजिला से कूदी छात्रा बचाने में शिक्षक गंभीर

बोकारो : जीजीपीएस सेक्टर पांच स्कूल की सातवीं कक्षा की एक छात्रा ने शुक्रवार को विद्यालय के तीन मंजिला से कूद कर आत्महत्या की कोशिश की. छात्रा को बचाने का प्रयास करने वाले स्कूल के एक शिक्षक गंभीर रूप से जख्मी हो गये है़ं आत्महत्या की कोशिश करने वाली छात्रा ने शिक्षिका पर प्रताड़ना का […]

बोकारो : जीजीपीएस सेक्टर पांच स्कूल की सातवीं कक्षा की एक छात्रा ने शुक्रवार को विद्यालय के तीन मंजिला से कूद कर आत्महत्या की कोशिश की. छात्रा को बचाने का प्रयास करने वाले स्कूल के एक शिक्षक गंभीर रूप से जख्मी हो गये है़ं आत्महत्या की कोशिश करने वाली छात्रा ने शिक्षिका पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

छात्रा की स्थिति खतरे से बाहर है. छात्रा को बचाने का प्रयास करने वाले बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी जीजीपीएस के शिक्षक अनिल कुमार की स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है़ शिक्षक के सिर व रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आयी है़

घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल : घटना के बाद जीजीपीएस सेक्टर पांच में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया़ स्कूल के शिक्षकों ने घायल छात्रा व शिक्षक को बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया है़ गंभीर रूप से जख्मी शिक्षक अनिल कुमार बीजीएच के आइसीयू में हैं. वहां से उन्हें मेडिका रांची रेफर कर दिया गया. सूचना पाकर सिटी डीएसपी अजय कुमार व सेक्टर छह थानेदार सह इंस्पेक्टर इंद्रासन चौधरी बीजीएच पहुंच कर मामले की जांच की़
छात्रा ने बताया : शिक्षिका की प्रताड़ना से तंग होकर कूदी
पुलिस के अनुसार, छात्रा ने बताया है कि स्कूल में इतिहास की शिक्षिका सुनीता सिंह उसे काफी दिनों से मामूली सी बात पर सबके सामने प्रताड़ित करती थी़ शुक्रवार को भी शिक्षिका ने भरी कक्षा में मामूली सी बात पर उसे प्रताड़ित किया़ इसके बाद अचानक छात्रा कक्षा छोड़कर दौड़ कर बाहर निकली़ शिक्षिका पीछे हल्ला करते हुए भागी़ हल्ला सुन कर कई शिक्षक व छात्रा को पकड़ने के लिए दौड़े़ छात्रा विद्यालय के तीन मंजिला पर चली गयी और वहां से कूद गयी. यह देखकर विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार पहली मंजिल की छत पर जाकर छात्रा की जान बचाने की नियत से खड़े हो गये़ छात्रा जब तीन तल्ला से कूदी तो शिक्षक उसे अपने दोनों हाथ से रोकने का प्रयास किया़ शिक्षक के प्रयास के कारण छात्रा की जान बच गयी, लेकिन शिक्षक अनिल जमीन पर गिर पड़े. उनके सिर के पिछले हिस्से व रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लगी और वह अचेत हो गये़
छात्रा ने किन कारणों से ऐसा बयान दिया है. इसकी जांच के लिए सोसाइटी द्वारा तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी गयी है. टीम को जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है. जांच रिपोर्ट में यदि शिक्षिका दोषी मिलती है, तो सोसाइटी द्वारा सख्त कार्रवाई की जायेगी. विद्यालय में ऐसी हरकत किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
सुरेंद्र पाल सिंह, को-ऑर्डिनेटर, गुरु गोविंद सिंह एजुकेशन सोसाइटी, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें