उंगली की स्याही दिखा छूट पायें

बोकारो: 24 अप्रैल को उंगली की स्याही (मतदान का प्रतीक) दिखाएं और छूट पाएं. गरमी के मौसम में यह किसी एसी-फ्रीज या कूलर कंपनी का ‘कूल-कूल’ ऑफर नहीं है, बल्कि बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की घोषणा है. चेंबर ने अपनी पत्रिका ‘चेंबर आलोक’ के नये अंक (तृतीय-चुनाव विशेषांक, अप्रैल, वर्ष 2014) में 24 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2014 9:44 AM

बोकारो: 24 अप्रैल को उंगली की स्याही (मतदान का प्रतीक) दिखाएं और छूट पाएं. गरमी के मौसम में यह किसी एसी-फ्रीज या कूलर कंपनी का ‘कूल-कूल’ ऑफर नहीं है, बल्कि बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की घोषणा है. चेंबर ने अपनी पत्रिका ‘चेंबर आलोक’ के नये अंक (तृतीय-चुनाव विशेषांक, अप्रैल, वर्ष 2014) में 24 अप्रैल को उंगली की स्याही दिखाने पर विशेष छूट की घोषणा की है. पत्रिका का विमोचन मंगलवार को बोकारो के डीसी उमाशंकर सिंह ने किया. धनबाद संसदीय क्षेत्र का मतदान 24 अप्रैल को है.

चेंबर की विशेष योजना : चेंबर के संरक्षक संजय बैद ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2014 में वोटर प्रतिशत बढ़ाने और अधिकाधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने की योजना के तहत चेंबर की ओर से ऐसा प्रयास किया जा रहा है. मतदाताओं को इसका लाभ रेस्टोरेंट, जेरॉक्स व किराना स्टोर में मिलेगा. ग्राहकों को विशेष छूट मिलेगी. पहली शर्त होगी वोट देना और अपनी-अपनी उंगलियों में स्याही के निशान दिखाना. चेंबर का नारा है : लोकतंत्र में हिस्सेदारी-जन जन की है आई बारी, वोट से बदलेगी तसवीर-वोट से बदलेगी तकदीर..

यहां मिलेगी विशेष छूट : मानसरोवर रेस्टोरेंटर-सिटी सेंटर, मानसरोवर स्वीट्स-सिटी सेंटर, रैनबो रेस्टोरेंट (भेज/नन भेज) सिटी सेंटर, कोजी स्वीट्स-सिटी सेंटर, जिंजर रेस्टोरेंट-सिटी सेंटर, शान-ए-पंजाब रेस्टोरेंट-सिटी सेंटर, खट्ठा-मीठा- सिटी सेंटर, मनपसंद-कोऑपरेटिव कॉलोनी, कोजी स्वीट्स-चास, नरेश होटल-चास, उत्तम जेरॉक्स-सिटी सेंटर, डिजिटल वर्क पैलेस-सिटी सेंटर व बंका सुपर बाजार-चास.

डीसी ने की सराहना : इस पहल पर डीसी उमाशंकर सिंह ने कहा कि चेंबर का यह प्रयास काफी सराहनीय है. यह मतदाता को जागरूक करने में काफी सहयोगी होगा. डीसी ने मतदान को और अधिक सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी. चेंबर महासचिव प्रकाश कोठारी ने बताया कि कोई भी मतदाता मतदान संबंधी किसी भी तरह की समस्या होने पर समाधान के लिए टॉल फ्री नंबर 18003451010 पर बात कर सकते हैं.

विशेष व्यवस्था की मांग : चेंबर संरक्षक संजय बैद ने डीसी से बुजुर्ग व विकलांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था करने का अनुरोध किया. चेंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी ने भीषण गरमी को देखते हुए हर बूथ पर पानी की व्यवस्था करने का अनुरोध किया. ‘चेंबर आलोक’ के संयोजक प्रशांत कुमार ने बताया कि इस बार पत्रिका में मतदाता जागरूकता से संबंधित कविता, नारा आदि विषय को रखा गया है. साथ ही विशेष छूट देने वाले दुकानों की सूची भी है.

Next Article

Exit mobile version