टांगटोना पंचायत में शौचालय निर्माण में गड़बड़ी
कसमार. कसमार प्रखंड की टांगटोना पंचायत में मनरेगा के तहत शौचालय निर्माण में काफी गड़बड़ी हुई है. इसकी शिकायत प्रमुख विजय किशोर गौतम, उपप्रमुख ज्योत्स्ना झा व जिप सदस्य जगदीश महतो व कसमार के पंचायत प्रतिनिधियों ने उपायुक्त राय महिमापत रे से मिलकर की. एक ज्ञापन सौंप कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की गयी […]
कसमार. कसमार प्रखंड की टांगटोना पंचायत में मनरेगा के तहत शौचालय निर्माण में काफी गड़बड़ी हुई है. इसकी शिकायत प्रमुख विजय किशोर गौतम, उपप्रमुख ज्योत्स्ना झा व जिप सदस्य जगदीश महतो व कसमार के पंचायत प्रतिनिधियों ने उपायुक्त राय महिमापत रे से मिलकर की. एक ज्ञापन सौंप कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की गयी है.
डीसी को दिया ज्ञापन : ज्ञापन में बताया गया है कि टांगटोना पंचायत में मनरेगा योजना से करीब 400 शौचालय बनाये जाने थे, लेकिन उनमें से करीब 300 शौचालय या तो बने ही नहीं या अधूरे बने थे. बावजूद इसके जालसाजी से रकम निकाल ली गयी. उन्होंने उदाहरण के साथ बताया कि ग्राम बगियारी के सिर्फ पुरनी बगियारी टोला में बिना बनाये भुगतान ले लिया गया है. उपायुक्त को इसकी सूची भी सौंपी गयी.
पहले भी हुई बर्खास्तगी की मांग : उपप्रमुख ज्योत्स्ना झा ने उपायुक्त को बताया कि इससे पहले भी टांगटोना पंचायत में शौचालय निर्माण में काफी अनियमितता बरती गयी थी. बिना निर्माण के पैसों की निकासी कर ली गयी थी. इस बाबत सभी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा मधुकरपुर पंचायत में 14वें वित्त मद में काफी गड़बड़ी करने व लाखों रु की बंदरबाट का आरोप मुखिया पर लगाते हुए पूरे मामले की जांच व मुखिया को बर्खास्त करने की मांग भी की गयी. प्रतिनिधिमंडल में मधुकरपुर पंसस गंगाधर बैठा, टांगटोना पंसस गुड्डू महातो भी शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल के अनुसार डीसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का भरोसा दिया है.
शौचालय बनाये बिना निकाल ली राशि
प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को एक सूची सौंप कर बताया गया कि पुरनी बगियारी निवासी लालू प्रसाद झा, धनंजय झा, संतोष चंद्र झा, निवारण चंद्र झा, कार्तिक हजाम, भोलानाथ हजाम, महरु हजाम, गोपाल हजाम, नरेश हजाम, पांडु महतो, गुलाब हजाम, सोमार रजक, अवधेश रजक, मिंटू रजक, शंकर रजक, छूटू साव, अमीन रजक, नरेश रजक, सीपत रजक व गोवर्धन महतो का शौचालय अब तक नहीं बन पाया है, लेकिन इसकी राशि निकल ली गयी है.