युवाओं को साथ लेकर करूंगा देश का विकास
बोकारो:यह युवाओं का देश है. युवाओं के लिए हर संभव काम करूंगा. युवाओं को साथ लेकर देश का विकास करूंगा. इसके लिए केंद्र सरकार के समक्ष राष्ट्रीय युवा आयोग गठित करने का प्रस्ताव रखा गया है. इसके मध्यम से युवाओं को लाभ मिलेगा. ये बातें लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व […]
बोकारो:यह युवाओं का देश है. युवाओं के लिए हर संभव काम करूंगा. युवाओं को साथ लेकर देश का विकास करूंगा. इसके लिए केंद्र सरकार के समक्ष राष्ट्रीय युवा आयोग गठित करने का प्रस्ताव रखा गया है. इसके मध्यम से युवाओं को लाभ मिलेगा. ये बातें लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व सांसद (जमुई बिहार) चिराग पासवान ने कही़ वह रविवार को धनबाद जाने के क्रम में सेक्टर-4 स्थित आंबेडकर स्थल पर हुए स्वागत समारोह के दौरान प्रभात खबर से बातचीत कर रहे थे. इसके पहले श्री पासवान ने बाबा साहब की प्रतिमा में पुष्प अर्पित की़.
चिराग का लोजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत : लोजपा कार्यकर्ताओं ने नया मोड़ व सेक्टर-4 स्थित आंबेडकर स्थल में गाजे-बाजे के साथ व फूल माला के साथ चिराग पासवान का स्वागत किया गया़ स्वागत करने वालों में लोजपा के जिला अध्यक्ष राम कुमार वर्मा, संजय पासवान, मोहन प्रसाद, तुहिन शेखर, सौरभ सिंह, अमरनाथ प्रसाद, इसरार अहमद, असीमुद्दिन अंसारी, दिनेश चौरसिया, सुरेंद्र कुमार, अनिक बनर्जी, जनारधन राजवंश, पुष्पंरजन, अशोक कुमार, धनंजय कुमार, मनोज कुमार, राम एकवाल प्रसाद, पूजा चौधरी, दिनेश कुशवाहा, केपी सिंह, मोहम्मद कासीम, मुंद्रिका राम आदि मौजूद थे.
इधर लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल पासवान के नेतृत्व में रविवार को कार्यकर्ताओं ने सेक्टर-4 स्थित बाबा साहेब प्रतिमा स्थल के समीप चिराग पासवान का स्वागत किया. स्वागत करने वालों में एमके अभिमन्यु, सुमन कुमार पासवान, प्रमोद रजक, विनोद कुमार, इंदल पासवान, विमलदेव पासवान, दिनेश रविदास, धर्मा पासवान, सुरेश कुमार, रामाशंकर प्रसाद, विजय कुमार, राजीव सिंह, सरोज कुमार, सुशील कुमार, अमन कुमार, राजेदव राय, अरुण कुमार, बलराम कुमार, पिंटू, वरुण कुमार, श्रवण कुमार आदि मौजूद थे.