होम गार्ड जवान का शव बोकारो पहुंचा

बोकारो: चुनाव ड्यूटी में मेदिनीनगर गये बोकारो के होम गार्ड जवान जगलाल प्रसाद (48 वर्ष) का शव बुधवार को बोकारो पहुंचा. जवान का शव सरकारी वाहन से बोकारो लाया गया था. शहीद जवान के शव के बोकारो पहुंचने के बाद जैप चार स्थित मैदान में श्रद्धांजलि दी गयी. जगलाल प्रसाद को लेस्लीगंज के बसौरा गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2014 9:45 AM

बोकारो: चुनाव ड्यूटी में मेदिनीनगर गये बोकारो के होम गार्ड जवान जगलाल प्रसाद (48 वर्ष) का शव बुधवार को बोकारो पहुंचा. जवान का शव सरकारी वाहन से बोकारो लाया गया था. शहीद जवान के शव के बोकारो पहुंचने के बाद जैप चार स्थित मैदान में श्रद्धांजलि दी गयी.

जगलाल प्रसाद को लेस्लीगंज के बसौरा गांव में रविवार की रात ड्यूटी के दौरान अज्ञात लुटेरों ने सिर पर वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दो हजार रुपया लूट लिया था. इलाज के दौरान उनकी मौत मेदिनीनगर स्थित एक अस्पताल में सोमवार को हो गयी थी. मृतक मूल रूप से बिहार के जिला छपरा का रहने वाला था.

वह बोकारो के सेक्टर 12 स्थित हनुमान नगर में रह कर बीएसएल के सुरक्षा विभाग में ड्यूटी कर रहा था. चुनाव के मद्येनजर जगलाल को पलामू जिला के मेदिनीनगर भेजा गया था.

होम गार्ड एसोसिएशन के जिला सचिव राजेश कुमार रवि ने बताया : मृतक के आश्रित को अंतिम संस्कार के लिए सरकार के तरफ से अग्रिम राशि के तौर पर पांच हजार रुपया मुहैया कराया गया है. सरकार के तरफ से आश्रित को मुआवजा के तौर पर 10 लाख रुपया व सरकारी नौकरी भी दी जायेगी. शहीद जवान के शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. श्रद्धांजलि के दौरान बोकारो पुलिस के मेजर बबन सिंह, होम गार्ड के जिला समादेष्टा विनय झा, होम गार्ड संघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार हांसदा, सचिव राजेश कुमार रवि व होम गार्ड एसोसिएशन से जुड़े सभी पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version