अधिकारियों का पीआरपी भुगतान मई में

बोकारो: बीएसएल सहित सेल अधिकारियों के पीआरपी का भुगतान मई में किया जायेगा. इस बार ‘सी’ ग्रेड पाने वालों में पीआरपी का भुगतान नहीं करने पर सेफी ने नाराजगी जतायी है. सेफी ने मांग की है कि पीआरपी सबको मिलना चाहिए. अधिकारियों के पेंशन को लेकर प्रबंधन गंभीर है. प्रबंधन ने पेंशन को जल्द हीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2014 9:46 AM

बोकारो: बीएसएल सहित सेल अधिकारियों के पीआरपी का भुगतान मई में किया जायेगा. इस बार ‘सी’ ग्रेड पाने वालों में पीआरपी का भुगतान नहीं करने पर सेफी ने नाराजगी जतायी है. सेफी ने मांग की है कि पीआरपी सबको मिलना चाहिए.

अधिकारियों के पेंशन को लेकर प्रबंधन गंभीर है. प्रबंधन ने पेंशन को जल्द हीं लागू करने का आश्वासन दिया है. ये बातें सेफी के महासचिव सह बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने बुधवार को कही. वह सेक्टर-4 स्थित बीएसओए के कार्यालय में जनरल काउंसिल की बैठक को संबोधित कर रहे थे.

श्री सिंह ने सेल-सेफी व अन्य बैठकों की जानकारी अधिकारियों को देते हुए बताया : सेल-सेफी की बैठक में मुख्यत: सेल के विभिन्न प्लांटों के आधुनिकीकरण व उत्पादन के अलावा अधिकारियों की कई लंबित मांगों पर विस्तृत रूप से सेल अध्यक्ष व डायरेक्टर-पर्सनल से चर्चा हुई. बताया : इ-0 से इ-2 स्केल बढ़ोत्तरी का मामला पुन: बोर्ड में ले जाया जायेगा. इसके अलावा प्रोमोशन, रिटायरमेंट के समय छुट्टी की सीमा बढ़ाने, डॉक्टर के प्रोमोशन पॉलिसी में बदलाव, ड्रेस कोड सहित अधिकारियों की अन्य लंबित मांगों पर भी चर्चा हुई.

सेल के उत्पादन में वृद्धि : श्री सिंह ने कहा : सेल का उत्पादन पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ा है. बोकारो स्टील प्लांट ने चौथे तिमाही में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. सेल की विभिन्न इकाइयों में आधुनिकीकरण में विलंब होने पर प्रबंधन ने चिता जतायी. बैठक में बीएसओए के महासचिव मनोज कुमार, मनीष कुमार, वी सिंह, बीपी राय, गोपाल दुबे, संदीप यादप, एके चौबे, डॉ. जयनाथ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. महासचिव मनोज कुमार ने कहा : बीएसओए बोकारो के अधिकारियों के हित के प्रति कटिबद्ध है.

Next Article

Exit mobile version