सिख दंगा पीड़ितों के पुनर्वास के लिए कार्रवाई शुरू

बोकारो : 1984 के सिख दंगा पीड़ितों के पुनर्वास व क्षति के लिए मुआवजा भुगतान कराने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. शनिवार को अपर समाहर्ता जुगनु मिंज, डीपीएलआर डायरेक्टर एसएन उपाध्याय व चास एसडीएम सतीश चंद्रा ने सिख समाज के लोगों के साथ बैठक की. बैठक में अपर समाहर्ता ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2017 5:59 AM

बोकारो : 1984 के सिख दंगा पीड़ितों के पुनर्वास व क्षति के लिए मुआवजा भुगतान कराने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. शनिवार को अपर समाहर्ता जुगनु मिंज, डीपीएलआर डायरेक्टर एसएन उपाध्याय व चास एसडीएम सतीश चंद्रा ने सिख समाज के लोगों के साथ बैठक की. बैठक में अपर समाहर्ता ने कहा: जांच कमेटी की सिफारिश के आलोक में दंगा पीड़ितों को पुनर्वास व दंगा के दौरान हुई क्षति के एवज में सरकार भुगतान करेगी. इसके लिए पुराने रिकॉर्ड एकत्र किये जा रहे हैं.

कुछ रिकॉर्ड डीपीएलआर कार्यालय व कुछ अनुमंडल कार्यालय में हैं. समाहर्ता ने इस कार्य में कमेटी के लोगों से सहयोग की अपील की है. उन्होंने लोगों से संबंधित रिकॉर्ड उपलब्ध कराने की अपील की. इस के आधार पर ही अगली कार्रवाई की जायेगी. बैठक में सिख समाज के कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version