त्योहारों के मौसम में बढ़ी कोढ़ा गैंग की सक्रियता
बोकारो: त्योहारों का मौसम आते ही छिनतई करने वाले कोढ़ा गैंग की सक्रियता बोकारो शहर में बढ़ गयी है़ गैंग के सदस्य मुख्य रूप से बैंक व मुख्य बाजार में घूम कर शिकार की तलाश करते है़ं . एसपी वाइएस रमेश ने इस संबंध में जिला के सभी पुलिस अधिकारियों को सूचना देकर सतर्क रहने […]
बोकारो: त्योहारों का मौसम आते ही छिनतई करने वाले कोढ़ा गैंग की सक्रियता बोकारो शहर में बढ़ गयी है़ गैंग के सदस्य मुख्य रूप से बैंक व मुख्य बाजार में घूम कर शिकार की तलाश करते है़ं .
एसपी वाइएस रमेश ने इस संबंध में जिला के सभी पुलिस अधिकारियों को सूचना देकर सतर्क रहने का निर्देश दिया है़ एसपी के निर्देश पर शहरी क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को सिटी सेंटर, नया मोड़, सेक्टर नौ, सेक्टर एक आदि में सभी बैंकों का मुआयना कर बैंक अधिकारियों को सतर्क किया. बैंक में घुसने वाले सभी लोगों की अच्छी तरीके से जांच कराने की बात कही.
एसपी के अनुसार, कोढ़ा गैंग के सदस्य प्राय: बैंक से पैसे निकाल कर बाहर आने वाले महिलाओं व बुजुर्ग लोगों से छिनतई करते है़ं सिटी डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि बैंक अधिकारियों को कहा गया है कि किसी पर संदेह होने पर तुरंत सूचना पुलिस को दें. बैंक से अधिक राशि निकालने वाले बुजुर्ग व महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी पुलिस को सूचना दें.