तेलंगाना से बोकारो पहुंचे 15 जिलों के 1058 प्रवासी भेजे गये घर
बोकारो : झारखंड के बोकारो जिले से 45 बसों एवं 5 छोटे वाहनों के जरिये 15 जिलों के 1058 प्रवासियों को उनके घर भेजा गया. ये लोग केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त पहल पर तेलंगाना के नागलपल्ली से रविवार को यहां पहुंचे. बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पर उपायुक्त ने सभी श्रमिकों का स्वागत किया. सभी लोगों की स्टेशन परिसर में स्वास्थ्य जांच की गयी. इसके बाद सभी लोगों को उनके गृह जिला भेज दिया गया. विभिन्न जिलों के लिए अलग-अलग वाहन के इंतजाम किये गये थे.
बोकारो : झारखंड के बोकारो जिले से 45 बसों एवं 5 छोटे वाहनों के जरिये 15 जिलों के 1058 प्रवासियों को उनके घर भेजा गया. ये लोग केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त पहल पर तेलंगाना के नागलपल्ली से रविवार को यहां पहुंचे. बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पर उपायुक्त ने सभी श्रमिकों का स्वागत किया. सभी लोगों की स्टेशन परिसर में स्वास्थ्य जांच की गयी. इसके बाद सभी लोगों को उनके गृह जिला भेज दिया गया. विभिन्न जिलों के लिए अलग-अलग वाहन के इंतजाम किये गये थे.
Also Read: झारखंड: बाघमारा से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने किया सरेंडर, यह लगा है आरोप
15 जिलों के 1058 प्रवासी पहुंचे बोकारो
स्पेशल ट्रेन में गिरिडीह के 765, गोड्डा के 3, पलामू के 8, हजारीबाग के 3, लातेहार के 14, साहिबगंज के 2, देवघर के 138 , कोडरमा के 2, पाकुड़ के 5, दुमका के 2, धनबाद के 26, गढ़वा के 7, बोकारो के 53, जामताड़ा के 20 एवं रामगढ़ के 10 श्रमिक, मरीज, छात्र, तीर्थयात्री एवं प्रवासी शामिल हैं. तेलंगाना से आये इन लोगों को 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया.
Also Read: Madhya Pradesh News : सड़क पर बच्चे को दिया जन्म, फिर गोद में लेकर 160 किमी पैदल चली महिला मजदूर
बोकारो व गिरिडीह उपायुक्त थे उपस्थित
उपायुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि सभी लोगों को मास्क का इस्तेमाल करने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बोकारो जिले के सभी पदाधिकारियों, डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मियों, सुरक्षाकर्मियों, सफाईकर्मियों व अन्य सभी कर्मियों की तारीफ की. गिरिडीह के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा अपने जिले के लोगों का स्वागत करने के लिए खुद बोकारो पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, उप विकास आयुक्त रविरंजन मिश्रा, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता समेत पुलिस एवं प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे.