कारा सुरक्षा के मापदंडों को पूरा करने का निर्देश

बोकारो: बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने बुधवार को जिला स्तरीय कारा सुरक्षा समिति की बैठक की. इसमें डीसी एसपी वाइएस रमेश ने कारा सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. तेनुघाट उपकारा में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर बल दिया. डीसी ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2017 8:47 AM
बोकारो: बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने बुधवार को जिला स्तरीय कारा सुरक्षा समिति की बैठक की. इसमें डीसी एसपी वाइएस रमेश ने कारा सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दिया.

तेनुघाट उपकारा में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर बल दिया. डीसी ने कहा : तेनुघाट कारा में काफी संख्या में नक्सली बंदी है. इसलिए सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए.

डीसी ने कहा : जैमर खराब रहने की स्थिति में बंदी मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे होंगे. एसपी ने भी कारा सुरक्षा के संबंध में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिया. कहा : कुछ व्यवस्थाओं में सुधार की आवश्यकता है. डीसी ने एसडीओ को समय -समय पर जांच करने व औचक छापेमारी करने का निर्देश दिया. बैठक में चास व बेरमो एसडीओ, जेल अधीक्षक आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version