जिला प्रशासन: दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर एसपी-डीसी ने की बैठक, दिया निर्देश शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए रहें अलर्ट

बोकारो: दुर्गा पूजा व मुहर्रम के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए विधि व्यवस्था संधारण से संबंधित बैठक डीसी राय महिमापत रे व एसपी वाइएस रमेश की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गयी. डीसी ने कहा : सभी पूजा पंडाल भवन निर्माण विभाग, विद्युत विभाग व अग्निशमन विभाग से पंडाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2017 8:48 AM
बोकारो: दुर्गा पूजा व मुहर्रम के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए विधि व्यवस्था संधारण से संबंधित बैठक डीसी राय महिमापत रे व एसपी वाइएस रमेश की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गयी. डीसी ने कहा : सभी पूजा पंडाल भवन निर्माण विभाग, विद्युत विभाग व अग्निशमन विभाग से पंडाल की सुरक्षा संबंधित सत्यापन प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से जिला प्रशासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.
बैठक के दौरान डीडीसी डिगेश्वर तिवारी, अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, चास एसडीओ सतीश चंद्रा, बेरमो (तेनुघाट) एसडीओ प्रेम रंजन, निदेशक डीआरडीए संदीप कुमार, एसडीपीओ बेरमो (तेनुघाट) सुभाष चंद्र जाट, चास एसडीपीओ महेश कुमार सिंह, सीसीआर डीएसपी रजत मणी बाखला, सभी बीडीओ-सीओ, सभी पुलिस पदाधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
30 सितंबर को हर हाल में होगा मूर्ति विसर्जन : डीसी ने सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर जिला में एक जिला स्तरीय कंट्रोल रूम सहित पांच मिनी कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश दिया. इसमें बेरमो, नावाडीह, गोमिया, चास व सिवनडीह में स्थापित किये जाने की बात कही. डीसी ने पदाधिकारियों से कहा कि 30 सितंबर को हर हाल में मूर्ति विसर्जन कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें.
सभी छुट्टियां रद्द : डीसी ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को आगामी दुर्गा पूजा व मुहर्रम में सभी छुट्टियों को रद्द करते हुए प्रतिनियुक्ति स्थल पर कर्तव्य वहन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेवारी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, एसडीओ, एसडीपीओ व वरीय पदाधिकारियों की है. इसे एक सेवा के रूप में लेकर पूरा करें.
धारा 107 की कार्रवाई करने का निदेश : डीसी ने सभी थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक संख्या में धारा 107 की कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने एसडीओ को पूजा पंडालों व अखाड़ा समितियों के सदस्यों से वार्तालाप कर तैयारियों की जानकारी समय-समय पर प्राप्त करने का निर्देश दिया.
मजिस्ट्रेट की पहचान के लिए बनेगा कैप : तैनात दंडाधिकारियों की पहचान के लिए मजिस्ट्रेट कैप बनाने का निर्देश अपर समाहर्ता जुगनू मिंज को दिया. पूजा के दौरान विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देशों से संबंधित सूचना पट्ट बनाने का निदेश जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को दिया गया.
पूजा पंडाल के साथ होगी युवा शक्ति समिति गठित : एसपी वाइएस रमेश ने कहा : पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में प्रतिनियुक्त किये जायेंगे. इसके अतिरिक्त विभिन्न पूजा पंडाल समितियों के साथ समन्वय स्थापित कर युवा शक्ति समिति गठित करेगी. कहा : स्वयं सेवकों को भी विधि व्यवस्था संधारण कार्य में प्रतिनियुक्त किया जायेगा. उन्होंने एसपी एसडीओ को पूजा पंडाल समितियों व मुहर्रम अखाड़ा समितियों के साथ-साथ डीजे व टेंट वालों के साथ भी अलग से बैठक करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
जबरन चंदा वसूली पर होगी कार्रवाई : एसपी वाइएस रमेश ने सभी थाना प्रभारियों को सड़कों पर दुर्गा पूजा व मुहर्रम के नाम पर जबरन चंदा वसूली करने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पूजा पंडालों के समक्ष तत्कालीक स्पीड ब्रेकर भी नहीं लगाने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version