13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रबंधन दो वक्त करे पानी की आपूर्ति : रामआगर सिंह

बोकारो: सेक्टर में फ्लोटिंग वाल्व नहीं होने के कारण पानी की बर्बादी हो रही है. बावजूद इसके सेक्टर में सिर्फ एक टाइम ही पानी की सप्लाई की जा रही है. सेक्टर में दो टाइम पानी सप्लाई की जाये. यह बात बोकारो स्टील रिटायर्ड इम्प्लॉइज एसोसिएशन के महामंत्री रामआगर सिंह ने कही. बुधवार को एसोसिएशन ने […]

बोकारो: सेक्टर में फ्लोटिंग वाल्व नहीं होने के कारण पानी की बर्बादी हो रही है. बावजूद इसके सेक्टर में सिर्फ एक टाइम ही पानी की सप्लाई की जा रही है. सेक्टर में दो टाइम पानी सप्लाई की जाये. यह बात बोकारो स्टील रिटायर्ड इम्प्लॉइज एसोसिएशन के महामंत्री रामआगर सिंह ने कही. बुधवार को एसोसिएशन ने छह सूत्री मांगों को लेकर नगर सेवा भवन के समक्ष प्रदर्शन किया. श्री सिंह कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे थे. कहा : सेक्टरों में अवैध तरीके से पानी का कनेक्शन लिया जा रहा है. इससे निजात दिलाने की जरूरत है.
बिजली की चोरी रोकनी होगी : श्री सिंह ने कहा : बिना सूचना के बिजली घंटों गायब रहती है. इससे आम लोग परेशान हैं. बिजली कटौती का एक कारण चोरी भी है. अवैध तरीका से बिजली का कनेक्शन लेकर व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है. कहा : बिजली चोरी के खिलाफ प्रबंधन को कार्रवाई करनी चाहिए. कहा : सेक्टर में सड़क की स्थिति बदतर है. साथ ही क्वार्टर की स्थिति भी चिंताजनक है. प्रबंधन समय रहते सड़क व क्वार्टर की मरम्मत कराये, वरना कभी भी हादसा हो सकता है.
हर साल किराया में वृद्धि पर लगे रोक : श्री सिंह ने कहा : रेंट पर मिलने वाले आवास का रेंट और शर्त सेल के विभिन्न यूनिटों में अलग-अलग है. इसे समान किया जाये. साथ ही हर साल किराया में हो रही वृद्धि को रोका जाये. साथ ही रेंटल आवास को बैंक गारंटी पर दी जाये. कहा : स्टील सेक्रेटरी के साथ नौ फरवरी को हुई वार्ता के अनुरूप लीज पर आवास देने की योजना पर प्रबंधन काम करे. सेक्टर को अवैध कब्जा से मुक्त करने से कई समस्या का निदान होगा. अंत में एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने बीएसएल के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. मौके पर एसएनपी गुप्ता, एमपी सिंह, राजाराम पासवान, एचसी वर्णवाल, उदय शर्मा, केएल साहू, एसएस गुप्ता, एमडी ठाकुर समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें