भाजपा चुनाव संचालन समिति की बैठक
बोकारो: भाजपा बोकारो नगर, चुनाव संचालन समिति की बैठक चुनाव कार्यालय सेक्टर चार में हुई. अध्यक्षता बोकारो नगर के संयोजक नंद किशोर राय ने की. धनबाद लोकसभा के संयोजक सतेंद्र कुमार सिंह ने कहा : बोकारो नगर के सभी 485 बूथों में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे तथा मतदाताओं को बूथ में जाकर भाजपा के पक्ष […]
बोकारो: भाजपा बोकारो नगर, चुनाव संचालन समिति की बैठक चुनाव कार्यालय सेक्टर चार में हुई. अध्यक्षता बोकारो नगर के संयोजक नंद किशोर राय ने की. धनबाद लोकसभा के संयोजक सतेंद्र कुमार सिंह ने कहा : बोकारो नगर के सभी 485 बूथों में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे तथा मतदाताओं को बूथ में जाकर भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील करें.
बोकारो नगर के संयोजक नंद किशोर राय ने कहा : बोकारो नगर को कुल 19 खंडों में बांटा गया है. खंड प्रभारी की नियुक्ति कर दी गयी है. खंड प्रभारी के नेतृत्व में पदयात्र व नुक्कड़ सभा की जायेगी. बैठक में रोहित लाल सिंह, अवधेश यादव, इंदर कुमार झा, घनश्याम सिंह, कृष्ण कुमार मुन्ना, कमलेश राय, विकास कुमार, बैधनाथ प्रसाद, डॉ अशोक, श्यामलिका दुबे, आरएन ओझा, मानिक सिंह, राकेश कुमार मधु, भरत सिंह, विपिन कुमार, द्वारिका नाथ सिंह, धीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.
चास नगर भाजपा कार्यकर्ताओं ने की पदयात्र : चास नगर भाजपा अध्यक्ष अशोक जगनानी व पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र महतो के नेतृत्व में गुरुवार को चास-बोकारो में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान पदयात्र की गयी. श्री महतो ने मतदाताओं से कमल छाप में वोट देने की अपील की. मौके पर केएन सिंह, अतिश सिंह, सुबोध कुमार, सुबोध सिंह, राहुल कुमार, गौरी शंकर सिंह, राजीव सिन्हा, शिव शंकर राय आदि उपस्थित थे.