14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘उत्पादन में बेहतरी लाने के लिए सुझाव दें’

बोकारो: बीएसएल के कोक अवन विभाग में गुरुवार को एक सुझाव मेला लगाया गया. उद्घाटन महाप्रबंधक प्रभारी (कोक अवन) बीपी वर्मा ने किया़ महाप्रबंधक (कोक अवन) एमपी रेड्डी, उप महाप्रबंधक (औद्योगिक अभियंत्रण) टीपी सिंह, उप महाप्रबंधक (कोक अवन) बी दास सहित विभाग के अन्य वरीय अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे. श्री वर्मा ने कर्मियों को […]

बोकारो: बीएसएल के कोक अवन विभाग में गुरुवार को एक सुझाव मेला लगाया गया. उद्घाटन महाप्रबंधक प्रभारी (कोक अवन) बीपी वर्मा ने किया़ महाप्रबंधक (कोक अवन) एमपी रेड्डी, उप महाप्रबंधक (औद्योगिक अभियंत्रण) टीपी सिंह, उप महाप्रबंधक (कोक अवन) बी दास सहित विभाग के अन्य वरीय अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे.

श्री वर्मा ने कर्मियों को उनके विभाग के उत्पादन व कार्यप्रणालियों में बेहतरी लाने के लिए सुझाव देने के लिए प्रोत्साहित किया़ श्री सिंह ने बीएसएल की सुझाव लिखने के तरीके व उनके फायदों से कर्मियों को अवगत कराया़

600 बहुमूल्य सुझाव : कार्यक्रम में उपस्थित कर्मियों ने इस आयोजन में पूरे उत्साह से हिस्सा लिया. लगभग 600 बहुमूल्य सुझाव दिये. अंत में सभी सुझावकर्ताओं को कलम देकर सम्मानित किया गया़ कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री दास व ऑपरेटिव (कोक अवन) लखविंदर सिंह का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें