कार्यस्थल, घर व शहर को स्वच्छ रखने का आह्वान
बोकारो: स्वच्छ भारत अभियान के तहत शनिवार को बीएसएल के विभिन्न विभागों में स्वच्छता कार्यक्रम हुआ. प्लांट में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (संकार्य) एसके सिंह की अगुआई में एक वाकॉथान का आयोजन किया गया़ इसमें प्लांट के विभिन्न विभागों के महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष व अन्य अधिकारी और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. श्री […]
बोकारो: स्वच्छ भारत अभियान के तहत शनिवार को बीएसएल के विभिन्न विभागों में स्वच्छता कार्यक्रम हुआ. प्लांट में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (संकार्य) एसके सिंह की अगुआई में एक वाकॉथान का आयोजन किया गया़ इसमें प्लांट के विभिन्न विभागों के महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष व अन्य अधिकारी और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.
श्री सिंह के नेतृत्व में प्लांट गोलंबर से शुरू हुआ वाकॉथान अधिशासी निदेशक (संकार्य) भवन में समाप्त हुआ़ श्री सिंह ने बीएसएल कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी. श्री सिंह ने अपने कार्यस्थल के साथ-साथ अपने घर और शहर को स्वच्छ रखने का आह्वान किया़ कोक अवन में भी उप महाप्रबंधक प्रभारी (कोक अवन एवं बीपीपी) एसके साहू ने कोक अवन की टीम को स्वच्छता की शपथ दिलायी और सभी ने मिलकर श्रमदान किया़.
बीजीएच में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में निदेशक प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एके सिंह ने चिकित्सकों व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी. बीजीएच की पूरी टीम ने श्रमदान कर अस्पताल परिसर की सफाई की़ निदेशक डॉ जीएन साहू, निदेशक डॉ रीता हांसदा समेत बीजीएच के अन्य चिकित्सक व कर्मचारी उपस्थित रहे़.
शिक्षा विभाग द्वारा स्वच्छता जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सेक्टर 3 स्थित कल्याण विद्यालय व बीआईएसएसएस 2 सी में उप महाप्रबंधक (शिक्षा) अरिवन्द प्रसाद के मार्गदर्शन में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ सेक्टर 3 कल्याण विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में श्री प्रसाद समेत विभिन्न विद्यालय के प्राचार्यगण, विद्यालय की प्राचार्या एसवी सहाय समेत विद्यालय के शिक्षक व बच्चे उपस्थित रहे़ इस अवसर पर सभी ने मिलकर श्रमदान किया. स्वच्छता को निरंतर बनाये रखने की शपथ ली़ इस अवसर पर वनवासी कल्याण केंद्र के सहयोग से पौधारोपण भी किया गया. बीआईएसएसएस 2 सी में श्री प्रसाद ने स्वच्छता की शपथ दिलायी.