13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन: मुख्य सचिव व डीजीपी ने जिला के अधिकारियों को दिये कई निर्देश, 30 को कराएं मूर्तियों का विसर्जन

बोकारो: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा व डीजीपी डीके पांडेय ने शनिवार को जिला के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. दुर्गा पूजा और मुहर्रम के दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लेकर चर्चा हुई. सीएस ने मुकम्मल व्यवस्था करने का निर्देश दिया. कहा कि अगर किसी इलाके में कोई घटना हुई तो संबंधित इलाके के थाना […]

बोकारो: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा व डीजीपी डीके पांडेय ने शनिवार को जिला के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. दुर्गा पूजा और मुहर्रम के दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लेकर चर्चा हुई. सीएस ने मुकम्मल व्यवस्था करने का निर्देश दिया. कहा कि अगर किसी इलाके में कोई घटना हुई तो संबंधित इलाके के थाना प्रभारी व अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कोयला क्षेत्र के डीआइजी प्रभात कुमार, डीसी राय महिमापत रे व एसपी वाइएस रमेश को सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा, अग्निशमन यंत्र, बिजली कनेक्शन और दर्शन के लिए महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था कराने का निर्देश दिया.

30 सितंबर को मूर्ति विसर्जन कराने की बात कही. डीजीपी ने एसपी को पर्याप्त बलों की तैनाती व त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा कि प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के संबंध में बीच-बीच में जांच करें. सभी थाना को अलर्ट रहने की हिदायत दी व संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता बरतने की बात कही. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान डीसी, एसपी के अलावा अपर समाहर्ता जुगनु मिंज, चास एसडीएम सतीश चंद्र, सभी डीएसपी व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डीसी-एसपी ने जारी किया पूजा समितियों के लिए दिशा-निर्देश : जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण को लेकर सभी पूजा समितियों के लिए डीसी व एसपी ने दिशा-निर्देश जारी किया है.

इसमें कहा गया है कि पूजा पंडाल का निर्माण उपलब्ध खाली जमीन के अनुरूप चारों ओर जगह छोड़ कर किया जाये, पंडाल का निर्माण किसी मकान या संस्थान से पर्याप्त दूरी पर हो, पंडाल के निर्माण में नायलॉन, सिंथेटिक या ज्वलनशील सामग्री का उपयोग नहीं हो, प्रवेश व निकास के लिए अलग-अलग दरवाजा बनाये जाये, आम रास्ता या सड़क का अतिक्रमण नहीं हो, पंडाल की ऊंचाई सुरक्षात्मक तरीके से सुनिश्चित हो, बिजली की वायरिंग सुरक्षित तरीके से कराये व वैध कनेक्शन लें, अग्निशमन यंत्र, पानी व बालू की व्यवस्था हो, पंडाल के निकट प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की जाये, सीसीटीवी कैमरा लगाये, स्वयंवकों को पहचान पत्र दें, ध्वनि व धुआं रहित जेनेरेटर की व्यवस्था की जाये, अस्पताल व स्कूल के निकट लाउडस्पीकर का उपयोग नहीं किया जाये, पंडाल के निकट मुख्य सड़क पर किसी प्रकार की खुदाई ना करें. सभी पूजा पंडाल के मुख्य आयोजक व मुख्य कार्यकर्ताओं का नाम, पता व मोबाइल नंबर स्थानीय थाना में पूजा के पूर्व उपलब्ध कराये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें