माहौल बिगाड़ने वाले बख्शे नहीं जायेंगे : एसडीएम
फुसरो: दुर्गा पूजा और मुहर्रम को लेकर बेरमो एसडीएम प्रेमरंजन के नेतृत्व में सोमवार को बेरमो पुलिस-प्रशासन के साथ फुसरो बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुराना बीडीओ ऑफिस होकर ढोरी स्टाफ क्वार्टर तक फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में बेरमो एसडीपीओ सुभाष चंद्र जाट, बेरमो बीडीओ […]
फुसरो: दुर्गा पूजा और मुहर्रम को लेकर बेरमो एसडीएम प्रेमरंजन के नेतृत्व में सोमवार को बेरमो पुलिस-प्रशासन के साथ फुसरो बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुराना बीडीओ ऑफिस होकर ढोरी स्टाफ क्वार्टर तक फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में बेरमो एसडीपीओ सुभाष चंद्र जाट, बेरमो बीडीओ अखिलेश कुमार, सीओ मोदस्सर नजर मंसूरी सहित बेरमो थाना एवं जिला के जवान शामिल थे.
बेरमो एसडीएम प्रेम रंजन ने कहा कि दुर्गा पूजा एवं मोहर्रम में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए बेरमो पुलिस-प्रशासन पूरी तरह तत्पर है. कहा : मेला एवं जुलूस के दौरान खलल पैदा करने की कोशिश करनेवाले असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा.
कहा कि पुलिस मिनी कंट्रोल रूम से भी विधि-व्यवस्था की निगरानी करेगी. कमेटी के पदाधिकारी दिशानिर्देशों का अनुपालन करेंगे. लोगों से भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की. उन्होंने सोशल साइट पर आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट से बचने की सलाह दी.