बोकारो थर्मल में कुत्ते के हमले से एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल में रविवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे एक पागल कुत्ते ने लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोगों और बच्चों पर हमला कर घायल कर दिया़ घायलों में राजाबाजार, जीएम कॉलोनी, निशनहाट, एचएमटी आदि के लोग हैं. चार वर्षीय पंकज कुमार, पांच वर्षीय नंदनी कुमारी, छह वर्षीय अमन कुमार और अंश […]
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल में रविवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे एक पागल कुत्ते ने लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोगों और बच्चों पर हमला कर घायल कर दिया़ घायलों में राजाबाजार, जीएम कॉलोनी, निशनहाट, एचएमटी आदि के लोग हैं.
चार वर्षीय पंकज कुमार, पांच वर्षीय नंदनी कुमारी, छह वर्षीय अमन कुमार और अंश कुमार, तीन वर्षीय अंबर हयात, 36 वर्षीय धर्मवीर, विक्की और कुणाल आदि भी कुत्ते के हमले से घायल हुए है़ं सभी का प्राथमिक इलाज स्थानीय डीवीसी अस्पताल में किया गया तथा एंटी रैबीज का इंजेक्शन दिया गया़.