डीवीसी : चुनौतियों के बीच नयी चेयरमैन को निकालनी होगी राह
चंद्रपुरा. नयी प्रभारी चेयरमैन शालिनी प्रसाद की नियुक्ति के साथ ही डीवीसी में संभावित बदलावों को लेकर चर्चा शुरू हो गयी है. कर्मियों में निगम में होनेवाले बदलावों को लेकर उम्मीद जगी है. माना जा रहा है कि नयी चेयरमैन अपनी एक पृथक टीम बनाकर काम करना चाहेंगी ताकि मंत्रालय से मिला टार्गेट पूरा किया […]
चंद्रपुरा. नयी प्रभारी चेयरमैन शालिनी प्रसाद की नियुक्ति के साथ ही डीवीसी में संभावित बदलावों को लेकर चर्चा शुरू हो गयी है. कर्मियों में निगम में होनेवाले बदलावों को लेकर उम्मीद जगी है. माना जा रहा है कि नयी चेयरमैन अपनी एक पृथक टीम बनाकर काम करना चाहेंगी ताकि मंत्रालय से मिला टार्गेट पूरा किया जा सके़ कंपनी की अपेक्षा व कर्मियों की उम्मीद के बीच जहां उनका स्वागत होगा, वहीं पहले से मौजूद जिम्मेवारियों व ऊर्जा क्षेत्र की चुनौतियां के बीच से उन्हें राह निकालनी होगी.
आसान नहीं होगी डगर : विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि जिस तरह पूर्व चेयरमैन को हटाया गया वैसे ही कई सदस्य भी हटाये जा सकते हैं. इधर, कयास लगाया जा रहा है कि गंभीर दौर से गुजर रहे डीवीसी की बेहतरी के लिए नयी चेयरमैन को कुछ कठिन निर्णय भी लेने पड़ सकते है़ं मौजूदा दौर में डीवीसी में क्षमता से अधिक मैन पावर है.
कंपनी सुप्रीमो के लिए मैन पावर के मिनिमाइजेशन पर गंभीरतापूर्वक काम करना होगा़ अनावश्यक खर्च पर लगाम लगाने व उत्पादन क्षमता के अनुसार बाजार व ग्राहक खोजने की जरूरत भी उन्हें पड़ेगी़