आक्रोश: अभिभावक व पंचायत प्रतिनिधियों ने की कार्रवाई की मांग, कहा प्राचार्य ने बच्ची को 400 बार उठक-बैठक की सजा दी
तलगड़िया: चास प्रखंड के मवि टुंघरी में प्रधानाध्यापक द्वारा पांचवीं की छात्रा को प्रताड़ित करने का एक मामला प्रकाश में आया है. शिक्षक की इस हरकत से ग्रामीण व अभिभावक आक्रोशित हैं. घटना शुक्रवार की है. शनिवार को पीड़ित छात्रा पलक कुमारी का प्राथमिक उपचार कराया गया. सोमवार को बेहतर इलाज के लिए उसे सदर […]
तलगड़िया: चास प्रखंड के मवि टुंघरी में प्रधानाध्यापक द्वारा पांचवीं की छात्रा को प्रताड़ित करने का एक मामला प्रकाश में आया है. शिक्षक की इस हरकत से ग्रामीण व अभिभावक आक्रोशित हैं. घटना शुक्रवार की है. शनिवार को पीड़ित छात्रा पलक कुमारी का प्राथमिक उपचार कराया गया. सोमवार को बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है. छात्रा अस्पताल में इलाजरत है. जरूरत से ज्यादा उठक-बैठक कराने से छात्रा पलक कुमारी की स्थिति गंभीर हो गयी है. इससे उसे चलने-बैठने में परेशानी हो रही है.
डीसी से कार्रवाई की मांग : विद्यालय प्रधानाध्यापक ने बताया कि टास्क पूरा नहीं करने के कारण दंड दिया गया था. यदि कोई परेशानी हुई तो खेद व्यक्त करते हैं. प्रतिनिधियों ने घटना की जानकारी शिक्षा विभाग को फोन पर दी. इसके बाद बिजुलिया मोड़ पर पलक का प्राथमिक उपचार कराया गया. बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया. मुखिया, पूर्व मुखिया सूर्यकांत रजवार, सुदामचंद्र महथा, संजय रजवार, कुंवर चंद्र महथा, दुर्योधन रजक, जिप सदस्य सृष्टिधर रजवार व पंचायत के पूर्व मुखिया ने डीसी से घटना की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है.
क्या है पूरा मामला
मवि टुंघरी में पांचवीं की छात्रा पलक कुमारी 22 सितंबर शुक्रवार को विद्यालय गयी. अपना टास्क पूरा नहीं कर पाने के कारण पलक कुमारी को प्रधानाध्यापक रमेश कुमार गुप्ता ने उसे 400 बार उठक-बैठक करने की सजा दी. कुछ देर उठक-बैठक करने के बाद छात्रा कक्षा में ही गिर पड़ी. इसके बाद वह घर वापस आ गयी. शनिवार को भी विद्यालय गयी, लेकिन चलने, उठने-बैठने में परेशानी होने के कारण पलक के माता-पिता ने घटना की जानकारी बच्ची से ली. छात्रा को अधिक दिक्कत होने पर अभिभावकों ने आक्रोश व्यक्त किया. जानकारी होने पर मुखिया सुनीता देवी, उप मुखिया पूनम देवी व पंसस सोमवार को शिक्षक से मिलकर घटना की जानकारी ली गयी.
मामला चास प्रखंड के मध्य विद्यालय टुंघरी का
ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी. छात्रा पलक कुमारी को हिंदी व अंग्रेजी में टास्क दिया गया था. टास्क पूरा नहीं होने पर दंड दिया गया. आगे से गलती नहीं होगी. भविष्य में छात्र संबंधी समस्या से सीधे अभिभावक को अवगत करा दिया जायेगा.
रमेश कुमार गुप्ता, प्रधानाध्यापक, मवि टुंघरी, चास प्रखंड
घटना की जानकारी नहीं मिल पायी थी. सोमवार को जानकारी हुई. शिक्षक को ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए थी. बच्ची अस्वस्थ हो गयी है. शिक्षक को उचित इलाज कराना चाहिए अन्यथा मामला बढ़ेगा.
रणजीत महथा, अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध समिति, मवि टुंघरी
मवि टुंघरी में छात्रा पलक कुमारी के साथ प्रभारी प्रधानाध्यापक रमेश कुमार गुप्ता के अमानवीय व्यवहार व प्रताड़ित की जानकारी मिली है. अभी मैं प्रशिक्षण में हूं. घटना की जांच की जायेगी. जांच के बाद कार्रवाई निश्चित होगी.
वीणा कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, बोकारो