25 से ओएमआर शीट देख सकेंगे स्टूडेंट्स

बोकारो: जेइइ मेंस-2014 में शामिल स्टूडेंट्स 25, 26 व अप्रैल को अपना ओएमआर शीट देख सकेंगे. तीन मई को डेढ़ लाख के भीतर के विद्यार्थियों का रैंक जारी किया जायेगा. जेइइ मेन में सफल टॉप 1.5 लाख स्टूडेंट्स चार मई 2014 से ही सिर्फआइआइटी में एडमिशन के लिए प्रस्तावित जेइइ एडवांस का रजीस्ट्रेशन करा सकेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2014 9:50 AM

बोकारो: जेइइ मेंस-2014 में शामिल स्टूडेंट्स 25, 26 व अप्रैल को अपना ओएमआर शीट देख सकेंगे. तीन मई को डेढ़ लाख के भीतर के विद्यार्थियों का रैंक जारी किया जायेगा.

जेइइ मेन में सफल टॉप 1.5 लाख स्टूडेंट्स चार मई 2014 से ही सिर्फआइआइटी में एडमिशन के लिए प्रस्तावित जेइइ एडवांस का रजीस्ट्रेशन करा सकेंगे. रजीस्ट्रेशन की आखिरी तारीख नौ मई तय कर दी गयी है. 10 मई तक रजीस्ट्रेशन फीस स्वीकार किये जायेंगे. इस बार सामान्य, ओबीसी का रजीस्ट्रेशन फीस 2000 रु पये और एससी, एसटी की 1000 रु पये है. सभी कैटगरी की गल्र्स को नि:शुल्क फार्म भरने की सुविधा मिलेगी.

आइआइटी के एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड 10 मई को ही वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जायेगा. इसे डाउनलोड करने की सुविधा 24 मई तक रहेगी. 25 मई को जेइइ एडवांस का आयोजन होगा. इस बार का एंट्रेंस टेस्ट आइआइटी-खड़गपुर करा रहा है. जेइइ एडवांस में पूछे जाने वाले सवालों का जवाब एक जून को वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. स्टूडेंट्स ने जिस ओआरएस शीट पर एंट्रेंस टेस्ट दिया है, उसे 8-11 जून के बीच वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जायेगा. जेइइ एडवांस का रिजल्ट 19 जून 2014 को घोषित होगा. अभी जेइइ मेंस की ऑन लाइन परीक्षा चल रही है.

Next Article

Exit mobile version